मराठी वेबसाईट ज्योतिष शास्त्र खरंच आहे का ?  

English website - www.AstrologyYesOrNo.com  

 वैसे तो हमें आपकी कुंडली पता नहीं है परंतु एक भविष्य हम आपको बता सकते है - वो ये के आज आपका जीवन  निश्चितही बदलने वाला है!

एक बहुत ही अहम् और यक्ष प्रश्न का उत्तर आपको मिलनेवाला  है - ज्योतिष विद्या सच है या झूट?  

आपको अपने जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की लिए इसे इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? आपके यशमे ग्रह, तारोंका और कुंडलीका कोई हात होता है?  जानिए इन सारी बातोंको एक शास्त्रोक्त संशोधन के द्वारे 


और हाँ, हमारे 'लग्न और कुंडली मिलान - एक संशोधन' ये ब्लॉग पढ़ने को बिलकुलही मत भूलिए! 


ज्योतिष शास्त्र सच है या झूठ?? दस वर्षों के अनथक शोध के पश्चात हमने इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त किया है. वास्तव में हमारे समाज पर इस प्रश्न का प्रभाव इतना विशाल है कि हमें इस बात पर शोध करना आवश्यक मालूम हुआ. जरा विचार कीजिए, हमारे समाज में 90 प्रतिशत विवाह “अरेंज मैरिज” होते हैं और उनमें से भी पुनः 90 प्रतिशत विवाह बिना पत्रिका मिलान किये नहीं किये जाते हैं. सोचिये यह कितना बड़ा प्रभाव है. और केवल विवाह ही क्यों.. व्यवसाय हो.. करियर हो.. अन्य लगभग सभी आगामी घटनाओं में हम लोग बड़े पैमाने पर पत्रिका-ग्रह-कुंडली देखकर ही निर्णय लेते हैं. मजे की बात यह है कि ज्योतिष शास्त्र की सत्यता की पड़ताल किए बिना, अथवा उसे कसौटी पर कसे बिना पिछले हजारों वर्ष से हमारे समाज में यह निर्णय लिए जाते हैं. इसे क्या कहा जाए?? और इसीलिए हमने पिछले दस वर्षों तक तमाम वैज्ञानिक शोध करके इस प्रश्न के मूल में जाकर इसका उत्तर प्राप्त किया है. 


ज़ाहिर है कि प्रश्न जितना कठिन होगा, उत्तर भी उतना ही मुश्किल होगा. इसीलिए इस मामले में कुछ नया, कुछ भिन्न किस्म का करने का हमने विचार किया था. भारत में पहली बार कम्प्यूयर के माध्यम से ज्योतिष शास्त्र की सत्यता को हमने हजारों कुंडलियों (जी हाँ!! सही पढ़ा आपने, सच में हजारों कुंडलियों) का अध्ययन करके अपना शोध आरम्भ किया. किसी भी शास्त्र अथवा नियम को सिद्ध करने के लिए “एम्पिरिकल टेस्टिंग” (Empirical Testing) नाम की एक पद्धति होती है, जिसे पास करना जरूरी है. हमने अपने प्रयोग में इसी टेस्टिंग का उपयोग किया है. 


हमने विभिन्न कुंडलियों के दो समूह (Group) तैयार किए एवं ज्योतिष शास्त्र के आधार पर ही उन तमाम कुंडलियों की एक-दुसरे से तुलना की. दोनों ही समूह विल्कुल एक-दूसरे के विरुद्ध वाले तैयार किये गए... अर्थात जिन्हें कैंसर है, उनके विरुद्ध जिन्हें कैंसर नहीं है; तलाकशुदा के विरुद्ध उनकी कुंडलियाँ जिनका वैवाहिक जीवन लम्बा हो; जो मंदबुद्धि हैं, उनके विरुद्ध बुद्धिमान; ऐसे ही अनेक समूह बनाए. इसके पश्चात हमने ज्योतिष शास्त्र के मूल तत्व (Fundamental Principles) को लेकर इन दोनों समूहों की तमाम कुंडलियों का मिलान किया, उनकी तुलना की, और यह तुलना ज्योतिष शास्त्र के सिद्धांतों के आधार पर ही की. अर्थात प्रत्येक ग्रह के घर की एवं जिसे हम भावेश कहते हैं उसकी नकारात्मकता (Negativity), अर्थात वह ग्रह कितना बिगड़ा हुआ है, इस बात से दोनों समूहों की तुलना की. इसके बाद ग्रहों की सकारात्मकता (Positivity) को लिया और पुनः उनकी भी तुलना की. ऐसे अनेक मापदंड अपनाकर हमने इन हजारों पत्रिकाओं की तुलना की और हमारे यक्ष प्रश्न का उत्तर प्राप्त किया. यह सम्पूर्ण काम एक उच्च शिक्षित टीम ने, जिसमें साईंस के Ph.D., स्टेटिस्टिक्स के Ph.D. धारक तथा विभिन्न आंकड़ों का अनुसंधान करने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया गया था. साथ ही इस शोध को पूर्ण करने हेतु ऐसे व्यक्तियों को भी इसमें शामिल किया गया था जिन्हें ज्योतिष शास्त्र का बीस वर्षों से अधिक अनुभव है. यह पूरा प्रोजेक्ट हमने अपने खर्चों पर इस भावना के तहत पूर्ण किया है, कि यह समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो. ज्योतिष एक बेहद कठिन और गूढ़ विषय है, इस कारण एक सामान्य मनुष्य इसके बारे में सच है या झूठ इसे जांचने के चक्करों में नहीं पड़ सकता. इसीलिए हमने एकदम सरल एवं एक सामान्य व्यक्ति को समझ में आ सके ऐसी भाषा में यह विषय रखा है, तथा हमारे द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया है. 


सर्वप्रथम आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें, हमारी वेबसाईट का सामान्य अध्ययन करें और आप स्वतः ही ये तय करें कि - आपको अपना जीवन ज्योतिष मुक्त (Astrology Free) चाहिए अथवा आप ज्योतिष पर ही निर्भर रहना चाहते हैं?? आपको भाग्यवादी बनना है, अथवा प्रयत्नवादी?? यह आपको तय करना है. जिसे हम व्यक्ति का यश (Success) कहते हैं, वो यश उसके ऐसे अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से ही आता है. ज्योतिष का अपने जीवन में स्थान रखना या न रखना येभी एक महत्वपूर्ण नियम है जो आपके यशस्वी होने में योगदान देगा.  वाकई ज्योतिष शास्त्र के बिना जीवन व्यतीत करना एवं अपने घर-परिवार, परिजनों को भी इसी दृष्टिकोण के साथ जीवन जीने हेतु प्रवृत्त करना भी एक बहुत ही बड़ा कदम है. इसीलिए हमने आपसे ऊपर यह वादा किया था कि आज आपका जीवन निश्चित रूप से बदल जाएगा.

समस्त शुभेच्छाएं...