दिल और जज़्बात
दिल के जज़्बातों को कुछ शब्द देने की चाह
जिसमें थोड़ी ख़ुशी और थोड़ी आह
अपने विचारों को काग़ज़ पर उतारना बहुत ज़रूरी है। पता नहीं कब मन से निकली कोई कविता किसी और के मन छू ले, पता नहीं कब कोई काग़ज़ पर लिखी कहानी किसी की ज़िंदगी की हक़ीक़त बन जाए और पता नहीं कौन सा लेख किसी को बहुत बड़ी समस्या से बाहर निकाल दे। लिखना जितना लेखक के लिए ज़रूरी है उतना ही पाठकों के लिए भी ज़रूरी है।
कविताएँ जो शायद आपके मन को भा जाएँ
कहानियाँ जिनमें आप खुद से मिलते हैं
लेख जो शायद आपकी कुछ मदद कर सकें
मन की बातें- जो दिल आपके साथ साझा करना चाहता है
google-site-verification: google3e8d641a3b80129e.html