दोस्तों हाइड्रोपोनिक्स या जिससे आजकल अर्बन फार्मिंग भी कहा जाता है। बहुत ही बेहतरीन कृषि प्रणाली है। यह मिटटी के बिना बागवानी की एक आधुनिक तकनीक है। जिसमे मिटटी रहित खेती की जाती है , मतलब इस तकनीक में खेती के लिए मिटटी की जरूरत ही नहीं पौधों को विकसित करने के लिए हाइड्रोपोनिक्स का उपयोग करने का प्राथमिक लाभ यह है कि यह बहुत तेज विकास दर होती है। मिट्टी आधारित रोपण विधियों की तुलना में विकास दर 30 प्रतिशत तक तेज हो सकती है। इस विधि से अधिक मात्रा में उपज व अधिक गुणवत्ता युक्त फसल बड़ी ही सरलता से ले सकते है।