हाइड्रोपोनिक्स या जिससे आजकल अर्बन फार्मिंग भी कहा जाता है। मृदा या मिटटी के बिना बागवानी करने के विज्ञान है। हाइड्रोपोनिक्स खेती की एक ऐसी आधुनिक तकनीक है। जिसमे मिटटी रहित खेती की जाती है , मतलब इस तकनीक में खेती के लिए मिटटी की जरूरत ही नहीं पड़ती । हाइड्रोपोनिक्स क्या है विस्तार से पढ़ें
कैसे घरेलू स्तर पर भी आमदनी का बेहतरीन जरिया बनाया जा सकता है, दोस्तो आज बात करते है सब्जियों की खेती की आधुनिक तकनीक हाइड्रोपोनिक्स विधि का संपूर्ण ज्ञान, संपूर्ण जानकारी हिंदी में,
अपने घर मे उगाइये बिना मिट्टी के सब्जियाँ ! जिसे एक छोटे व्यवसाय के रूप में भी शुरू किया जा सकता है।
हाइड्रोपोनिक्स एक ऐसी विधि जिसमे बिना मिट्टी के पौधों को उचित मात्रा में जरूरी पोषक तत्त्व (खाद) उपलब्ध करवाए जाते है।
जिसे आसानी से बहुत ही कम खर्चे में खुद तैयार किया जा सकता है।
💥💥 हाइड्रोपोनिक्स तकनीक की संपूर्ण जानकारी ई बुक के माध्यम से प्राप्त करें न्यूट्रिएंट फार्मूले के साथ,💥💥
हाइड्रोपोनिक्स विधि से प्राप्त होती है तीन गुना अधिक फसल, इसमे रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग नही करना पड़ता ।
👉 जिससे हमें मिलती है शुद्ध ताजी सब्जियाँ, स्वास्थ के लिए सर्वोत्तम
👉 मन को सुकून व शांति।
👉 तीन गुना अधिक उपज।
👉 ना मिट्टी की जरूरत, पानी की भी बचत।
👉 कीट रोगों से फसल के नुकसान से छुटकारा।
👉 कम बजट व कम स्थान में भी अधिक लाभ।
👉 जाने कैसे ज्यादा खर्च किए बिना कैसे हाइड्रोपोनिक्स सेटअप बनाया जाता है ।
👉 घरेलू स्तर पर इस विधि को कैसे बहुत ही सरलता से बनाएं।
👉 कैसे इसमें पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व बनाए जाते है, व किस प्रकार पोधौ को उपलब्ध करवाए जाते है।
👉 व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए सब्सिडी व लोन कैसे प्राप्त करें।
👉 प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कैसे करें आदि, महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 💥💥
👉👉 👉 Ultimate E-Book Of Hydroponics With Nutrients Formulation
👉 इसमें आप सीखेंगे यह प्रणाली किस प्रकार कार्य करती है।
👉 हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम का निर्माण कैसे किया जाता है
👉 घरेलु स्तर पर इस विधि को अपना कर कैसे आय का एक जरिया बनाया जा सकता है।
👉 पौधों के पोषक तत्व कैसे तैयार किया जाता है।
👉 उचित देखभाल व प्रबंधन।
👉 व्यावसायिक हाइड्रोपोनिक्स फार्म का निर्माण कैसे किया जाता है।
👉 सब्सिड़ी व लोन कहाँ से प्राप्त करे।
👉 प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे तैयार करें।
आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस इ बुक में उपलब्ध करवाई गई है
सम्पूर्ण जानकारी ई-बुक के माध्यम से प्राप्त करें, न्यूट्रिएंट फार्मूले के साथ, कैसे पौधों के पोषक तत्व तैयार किया जाता है। आदि कई महत्वपूर्ण जाकारियों से भरपूर, हाइड्रोपोनिक्स ई-बुक मात्र 199/- रुपए में आप इस बुक को डाउनलोड कर सकते है।
यहाँ से डाउनलोड करे। 👉 Download Now
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।
Whats app :- https://wa.link/bmghd4
9520642896