राष्ट्र निर्माण का संकल्प ,शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान, बेहतर शिक्षा बेहतर समाज
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत धौलादेवी ब्लॉक के एक दूरस्थ क्षेत्र में स्थित ग्रामसभा बजेला में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सन १९९८ में स्थापित हुआ और सन २००५ से संचालित है . इस सेवित क्षेत्र में पांच तोक है और यह विद्यालय संपर्क मार्ग से 6 Km. की पैदल दुरी पर स्थित है . सबसे नजदीक का संपर्क मार्ग नैनी है . नैनी में अपना वाहन पार्क कर के आप जटेश्वर नदी को पार करके विद्यालय तक पहुँच सकते है .जिला मुख्यालय से विद्यालय की दूरी ५६ Km. लगभग है .विद्यालय अपनी रचनात्मक नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये पूरे प्रदेश में प्रख्यात है