Click here: https://worldforumforartandculture.com/pages/jhankriti/
15th All India Inter-School Competition 2025
प्रतियोगिता के नियम अच्छे से जान ले।
कोई प्रतिभागिता शुल्क/फी नहीं हैं।
प्रस्तुति का स्तर प्रतियोगिता के अनुरूप, नियमाधीन एवं उन्नत होना जरूरी हैं।
एक प्रतियोगिता हेतु एक ही विद्यालय से एक से ज़्यादा प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
भाग लेने इच्छुक विद्यार्थियों का चयन (ऑडिशन के द्वारा) उनकी प्रस्तुति की गुणवत्ता के आधार पर दिनांक: 22/04/2025 से 25/04/2025 तक विद्यालय में किया जाएगा।
चयनित विद्यार्थियों की प्रस्तुति के वीडियो रिकॉर्डिंग दिनांक: 26/04/2025 से 30/04/2025 तक विद्यालय में ही की जाएगी।
उक्त वीडियो-प्रस्तुति सह प्रतिभागियों का नामांकन (Registration) केवल विद्यालय द्वारा ही प्रेषित किया जाएगा।
चयनित विद्यार्थियों हेतु उचित मार्गदर्शन, वाद्यवादन एवं तकनीकी सहयोग विद्यालय द्वारा दिया जाएगा।
वेशभूषा (Costumes & Ornaments etc) की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए श्री गोविंद मकवाणा, संगीत शिक्षक से प्रत्यक्ष संपर्क विद्यालय छूटते समय कर सकते हैं।
प्रतियोगिता विवरण हेतु इस लिंक पर जाए https://ngo.routes2roots.com/competition