SPICMACAY द्वारा "युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु सोसायटी" 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 5 से 11 जून 2017 तक आईआईटी दिल्ली में किया गया। इस सांस्कृतिक सम्मेलन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 हरणी रोड, बड़ौदा के संगीत शिक्षक श्री गोविंद मकवाना ने डेलीगेट के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विशेष उपलब्धि हासिल की।
“Society for the Promotion of Indian Classical Music and Culture amongst Youth” by SPICMACAY. The 5th International Conference was organized at IIT Delhi from 5 to 11 June 2017. This cultural conference was inaugurated by the Honorable। Prime Minister Shri Narendra Modi. On this occasion, Mr. Govind Makwana, music teacher of Kendriya Vidyalaya No. 1 Harani Road, Baroda, has achieved special achievement by playing his important role as a Delegate.