Customer-Jewellers profit Partnership
an initiative by
Seth Murlidhar Jewellers
GOLD JEWELLERY CONSULTANTS
आज ही जुड़े दुकानदार- ग्राहक साझेदारी अभियान से-1
an initiative by
Seth Murlidhar Jewellers
GOLD JEWELLERY CONSULTANTS
आज ही जुड़े दुकानदार- ग्राहक साझेदारी अभियान से-1
संपूर्ण लखनऊ के किसी भी क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण परामर्शदाता बनकर धन कमाए
GET COMMISION ORIENTED PART TIME JOB WHILE WORKING FROM HOME
JOIN US
AND SOON YOU WILL FOUND YOURSELF ENGAGED IN BUSINESS OF PRECIOUS GEMS, CHIKAN HANDICRAFT GARMENTS & CVD DIAMONDS
आज ही जुड़े दुकानदार- ग्राहक साझेदारी अभियान से-1
लखनऊ के आसपास के विभिन्न इलाकों के अतिरिक्त लखनऊ से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिलों में अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स, प्लॉट नंबर 2, LGF, खुन-खुन जी रोड, आनंदी माता मंदिर के सामने, चौक चौराहा, लखनऊ मोबाइल नंबर 90443 88375 ने दुकानदार- ग्राहक साझेदारी अभियान शुरू किया है। आप सभी नवागंतुक परामर्शदाताओं (इस विज्ञापन के माध्यम से हमारे प्रतिष्ठान सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स से जुड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति) का अपने इष्ट मित्रों, सगे-संबंधियों, विभागीय अथवा व्यापारी सहयोगियों, पड़ोसियों, मित्रों, इत्यादि सहित हमारे प्रतिष्ठान पर हार्दिक स्वागत है।
इस अभियान के अंतर्गत सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स के उपरोक्त परामर्शदाता के साथ हमारे प्रतिष्ठान पर आया ग्राहक जितने भी हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण खरीदेगा उस से प्राप्त होने वाले कुल शुद्ध मुनाफे में परामर्शदाता सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स के साथ बराबर का साझीदार होगा यानी आधे-आधे मुनाफे का हकदार माना जाएगा। अतः अब परामर्शदाता हमारी दुकान को अपनी दुकान समझ कर व्यापार कर सकता है। हमारे परामर्शदाता को सोने-चांदी, हीरे और जवाहरात का व्यवसाय शुरू करने हेतु ना तो कोई दुकान खरीदनी है ना ही किराए पर लेनी है, ना फर्नीचर बनवाना है, ना बिजली कनेक्शन लेना है, ना ही दुकान में लगाने के लिए सोने-चांदी के आभूषण ही खरीदने हैं, ना कोई स्टेशनरी जैसे बिल बुक, कैशमेमो इत्यादि छपवानी है, ना ही कोई अकाउंटेंट का खर्चा देना है।अब से हमारा नया ग्राहक यह मान सकता है कि वह हालमार्क स्वर्ण आभूषण के व्यवसाय में सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स के साथ प्रवेश कर चुका है और अब से परामर्शदाता के साथ आए किसी भी ग्राहक द्वारा की गई हालमार्क स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी में होने वाले शुद्ध मुनाफे में प्रतिष्ठान और परामर्शदाता की आधे आधे (50%-50%) की साझेदारी है।
इस वास्ते सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स ने परामर्शदाता द्वारा लाए गए किसी भी नए ग्राहक के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी रखा है। ग्राहक को दी जाने वाली यह छूट, सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स और परामर्शदाता को प्राप्त होने वाले संयुक्त मुनाफे का ही अंश होगा और संयुक्त मुनाफे से ग्राहक को दी गई छूट कम करके शेष बचा हुआ मुनाफा सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स और परामर्शदाता के बीच बराबर-बराबर बटेगा। परामर्शदाता हमें होने वाले कुल मुनाफे में जो उसे पहले ही इस विज्ञापन के माध्यम से पता लग जाएगा उसमें से जितना चाहे ग्राहक को छूट दिलवा सकता है तथा छूट के बाद परामर्शदाता ग्राहक से सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स को प्राप्त हुए कुल शुद्ध मुनाफे का आधा हिस्सा ले सकेगा। परामर्शदाता के माध्यम से ग्रह को कोई भी छूट ना मिल पाने की स्थिति में ग्राहक के पास कोई भी वजह नहीं होगी कि वह परामर्शदाता के माध्यम से सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स पर हालमार्क स्वर्ण आभूषण खरीदें।
अगर सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स का परामर्शदाता अपने किसी अति निकटस्थ को सोने-चांदी के आभूषण खरीदवाने के वक्त कोई मुनाफा नहीं लेना चाहता हैं तो ऐसी स्थिति मे फर्म सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स अपने मुनाफे का भी अधिकांश भाग परामर्शदाता के ग्राहक को छोड़ देगा। जिसका कोई तत्काल लाभ सेठ मुरलीधर ज्वेलर्स को प्राप्त ना होगा परंतु निकट भविष्य में हमसे हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण लेने वाले ग्राहकों के निकटतम सहयोगी व रिश्तेदार अधिक से अधिक अन्य लोगों को हमारे प्रतिष्ठान पर लाएंगे जिनसे हम आने वाले भविष्य में, अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।