Customer-Jewellers profit Partnership
an initiative by
Seth Murlidhar Jewellers
GOLD JEWELLERY CONSULTANTS
an initiative by
Seth Murlidhar Jewellers
GOLD JEWELLERY CONSULTANTS
हमारा परिचय
सम्मानित प्रिय साथियों,
हम पीढ़ियों से स्वर्ण आभूषण व्यवसाय करते आ रहे हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के हृदय स्थल चौक चौराहे पर निवास करते हुए व्यापार भी करते हैं और वही स्थित अपने प्रतिष्ठान से उत्तर प्रदेश के कई शहरों व अन्य कई प्रदेशों के स्वर्ण व्यवसायियों को कमीशन पर थोक भाव में सोने, चांदी, हीरे व जवाहरात के आभूषणों की आपूर्ति करते हैं। साथियों स्वर्ण आभूषण व्यवसाय से हमारी पीढ़ियों का एक सदी से अधिक का नाता रहा है जिसे हम एक अद्भुत और नया रूप देना चाह रहे हैं और इस उद्देश्य की सफलता के लिए बतौर परामर्शदाता हमें आपके साथ, सहयोग व आशीर्वाद की आवश्यकता है। हमारे साथ बतौर परामर्शदाता जुड़ने पर आप प्रत्येक वर्ष इमानदारी के साथ दूसरों का भला करते हुए एक अच्छी कमाई कर कर सकेंगे। हमारे माध्यम से आप अपने रोजमर्रा के काम को बिना किसी अवरोध निपटाते हुए बिना पूंजी लगाएं स्वर्ण आभूषण व्यवसाय शुरू कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने प्रियजनों को स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी में अविश्वसनीय लाभ पहुंचाएंगे जिसके कारण आपके प्रियजन हमेशा आपके एहसानमंद रहेंगे।
Call Now
Plot No.2; LGF; Khun-Khun Ji Road; Infront of Anandi Mata Mandir; Chowk Chowraha; Lucknow (U.P)
Mobile: 9044388375