इस विश्व में प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय है । सबकी अपनी एक पहचान है। सब के पास अपना कोई ना कोई विशेष गुण है। बस आवश्यकता है तो उसे पहचानने की। कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी के कदमों में कदम रखकर नहीं चल सकता। पता नहीं क्यों कुछ लोग नकल करने का प्रयास करते हैं हम इस बात पर अडिग हैं कि यदि कोई व्यक्ति अपनी रचनात्मक क्षमताओं को उभारने का प्रयास करें और उसमें निरंतर सुधार करें तो वह दुनिया को कुछ ना कुछ नया अवश्य प्रदान कर सकता है । क्योंकि रचनात्मकता असीम होती है। वह बंधन रहित होती है । प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी रचनात्मकता के द्वारा लोक का हित करे। सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता। सफलता की कोई जादुई चाबी आज तक नहीं बन पाई है । जिस किसी ने छोटे रास्ते से दिखावटी सफलता हासिल की है वह सफलता स्थाई नहीं है । संचित अनुभवों की पूंजी द्वारा सफलता पाई जाती है और अनुभवों की पूंजी लंबे रास्ते पर चलने से प्राप्त होती है । जिन्होंने अपने कदमों से मगों को पार ही नहीं किया वे रचनात्मकता वह सृजनात्मकता के आनंद से वंचित हैं।
Go through My profile on Twitter. Comment on my Tweet and follow me if you like.