Voter Registration & Awareness Camp 26/11/2022

[For Special Summary Revision]


संत जेवियर्स महाविद्यालय राँची में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 हेतु विशेष कैंप का आयोजन

दिनांक 26 नवम्बर 2022 को कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची के सहयोग से संत जेवियर्स महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 हेतु एक विशेष केंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य मतदान हेतु योग्य युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु जागरूक करना था। इलेक्टोरल लिट्रेसी कल्ब के अध्यक्ष प्रो० बी.के. सिन्हा एवं नोडल अधिकारी डाॅ० आशुतोष पाण्डेय के निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों में डाॅ०विजय शर्मा, डाॅ० श्रेया पाण्डेय, श्री विकास रंजन, सुश्री आशा साहू एवं श्री अभिषेक राज उपस्थित थे। बूथ नम्बर 150 एवं 151 के बी०एल०ओ० श्री अमित लोहरा और श्रीमती अनुपमा वर्मा एवं महाविद्यालय के कैंपस अम्बेस्डर श्री अजय कुमार एवं सुश्री प्रकृति कृषण लकड़ा ने कुल 24 छात्र-छात्राओं के सहयोग से कुल 138 लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत/संशोधित कराया।

कैम्प में अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से श्रीमती शशि निलिमा डुंगडुंग, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं श्रीमती साधना जयपुरियार, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, श्री रामसेवक एवं श्री राजीव रश्मिकांत भी उपस्थित थे।