HAPPY NEW YEAR!! NEW YEAR UPDATE! WE ARE GOING TO PROVIDE SOME STUDY MATERIAL FOR THE PREPARATION OF ONE OF THE WORLD'S TOUGHEST EXAM JEE...
1. मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?
(a) एक टीले को
(b) भीषण गर्मी को
(c) कोलाहल को
(d) यगढ़ के पानी को
► (d) यगढ़ के पानी को
2. सन् 1947 में किस जिले में बाढ़ आयी थी?
(a) गया
(b) पटना
(c) मनिहारी
(d) दरभंगा
► (c) मनिहारी
3. 1949 में किस नदी ने बाढ़ का कहर बरपाया था?
(a) कोसी नदी
(b) महानंदा
(c) गंगा नदी
(d) सोन नदी
► (b) महानंदा
4. बाढ़ में सरकार द्वारा भेजी गई जनसंपर्क गाड़ी क्या कार्य करती थी?
(a) बाढ़ में खोए परिजनों से संबंधी सूचना देना।
(b) लोगों को भोजन व्यवस्था में मदद करवाना।
(c) लोगों को बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों से बाहर निकलवाना।
(d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|
► (d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|
5. लेखक जब अपने साथियों के साथ टीले के पास पहुँचे तो वहाँ क्या हो रहा था?
(a) लोग डरे हुए थे|
(b) बलवाही का नाच हो रहा था|
(c) गाना चल रहा था|
(d) सब फिल्म देख रहे थे|
► (b) बलवाही का नाच हो रहा था|
6. रेडियो पर ऐसा कौन-सा समाचार प्रसारित हो रहा था कि सुनने वाले श्रोताओं का दिल दहल गया?
(a) बाढ़ ने पंद्रह हज़ार लोगों की जान ले ली थी।
(b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।
(c) किसी भी समय पुनपुन विकराल रूप धारण कर सकती थी।
(d) बाढ़ अभी पंद्रह दिन और रहेगा|
► (b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।
7. सन् 1967 के बाढ़ में किस नदी का पानी राजेंद्र नगर पहुँच गया था?
(a) कोसी नदी
(b) पुनपुन नदी
(c) गंगा नदी
(d) सोन नदी
► (b) पुनपुन नदी
8. आलू, पीने का पानी, माचिस, मिट्टी का तेल, मोमबत्ती, इत्यादि की व्यवस्था लेखक ने क्यों की थी?
(a) बाढ़ में लाभ कमाने के लिए।
(b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।
(c) बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को देने के लिए।
(d) बाढ़ में मनमानी कीमत देने से बचने के लिए|
► (b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।
9. लोग पान की दूकान के सामने क्या कर रहे थे?
(a) ताश खेल रहे थे|
(b) लोगों की सहायता कर रहे थे|
(c) समाचार सुन रहे थे|
(d) नाटक देख रहे थे|
► (c) समाचार सुन रहे थे|
10. लोगों में व्याप्त कौतुहल का क्या विषय था?
(a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।
(b) नदी का जल स्तर।
(c) इज़ीनियरों की जोड़-तोड़।
(d) बाढ़ की वीभत्स्ता|
► (a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।
11. पाठ के आधार पर बताओ कि एक व्यक्ति द्वारा किसी घटना का सटीक वर्णन कब किया जा सकता है?
(a) जब उसकी लेखन क्षमता बेजोड़ हो।
(b) उसकी कल्पनाशक्ति प्रभावशाली हो।
(c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।
(d) उसे हृदय की गहराइयों को समझने की क्षमता हो|
► (c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।
12. बाढ़ के समय में 'पकाही घाव' की बीमारी लोगों में अधिक होती है। यह बीमारी शरीर के किस अंग को क्षति पहुँचाती है?
(a) पैरों को
(b) हाथों को
(c) शरीर को
(d) पेट को
► (a) पैरों को
13. लोगों ने ऐसा क्यों कहा- "इनकम टैक्स वालों को इसी मौके पर काले कारोबारियों के घर पर छापा मारना चाहिए"?
(a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।
(b) क्योंकि इस समय सरकार को पैसों की बहुत आवश्यकता होती है।
(c) क्योंकि वह इस समय वे कहीं भाग नहीं सकते थे।
(d) क्योंकि बाढ़ में सारा धन नष्ट होने वाला था|
► (a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।
14. लेखक बाढ़ के प्रकोप को देखने के लिए किसके साथ निकल पड़े?
(a) नाटककार के साथ
(b) कवि मित्र के साथ
(c) उस्ताद के साथ
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कवि मित्र के साथ
15. ‘गैरिक’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) प्यारा व्यक्ति
(b) पराया धन
(c) संन्यासी
(d) गेरुए रंग का
► (d) गेरुए रंग का
SORRY TO SAY THAT WE HAVE ONLY MCQs AVAILABLE FOR THIS CHAPTER.