Search this site
Embedded Files

मेरा व्हाट्सएप्प नंबर 9680602915 है , आप मेरी सभी शर्तों को पढ़कर की कॉल करें

Whatsapp Group
AJIT-9680602915
  • I Service Provide
  • Jai Hind
  • Welcome My Home
  • Rules And Policy
  • Tech Support
    • URL
    • Software A2Z
  • Youtube Channel
  • B.Ed. G.K. Notes
    • Rajasthani
    • B.Ed. First Year
    • B.Ed. Second Year
    • B.A+B.Sc. B.Ed. III
    • B.A+B.Sc. B.Ed. IV
  • NexMoney Extra Income
  • Profit Plan
  • Bank Account Open
  • Shopping Bazar
  • RC DL Voter Details
  • PAN Card + Aadhar
  • A To Z Form
  • E-Mitra
  • All Form Softcopy
  • New CSP/BC Apply
  • PMGDISHA
  • Insurance A2Z
  • New CSC ID Apply
  • Bank
  • Aadhar Supervisor + UCL
  • Whatsapp Ruls
  • Award
  • Life Line
  • Help Desk
  • Contact Us
AJIT-9680602915

New CSP/BC

एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए क्लिक करें , रिचार्ज शौपिंग इन्सुरेंस रेफर इनकम बिल पेमेंट्स 

IIBF Exam BOOK

वीडियो जरुर देखें , अन्यथा हो सकता है फ्रॉड , like Comment

BANK CSP/BC/BANK MITRA  रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क है, इसका किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए देखे यह Video बिना स्किप किए और description पढ़ना न भूले 

मै किसी भी तरह की कोई भी बैंक BC/CSP ID उपलब्ध नहीं कराता हूँ सिर्फ टेक्निकल सपोर्ट करता हूँ ,, मेरे से बैंक CSP/BC लेने के लिए कॉल न करें ,, कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है तो आप कॉल कर सकते हो

Note :- किसी भी एजेंट से चक्कर में न पड़े , वो आपको सिर्फ धोखा देंगे और पैसे लुटेंगे , कुछ भाग दोड़ करोगे तो पैसे भी बचेंगे और आपका काम भी हो जायेगे और आप कुछ सिख भी जाओगे , आगे आपकी मर्जी = अपने विवेक से काम करें

******************************************************************************************************************

FREE FREE FREE FREE NEW CSP BILKUL FREE H , 

यदि आपको किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में कोई BC पॉइंट दे रहा है तो पेमेंट देने से पहले सावधान हो जाये , आप उससे यह सवाल करें , यदि वह इस सवालों के जबाब सही सही जबाब देता है तो उससे मुलाकात करके ही पेमेंट करें , आप निम्नलिखित प्रश्न उससे पूछे :-

प्रश्न 1 :- आप कौनसी कंपनी का CSP पॉइंट देंगे ? 

प्रश्न 2 :- आपकी कंपनी की वेबसाइट क्या है उसका लिंक भेजने का कष्ट करें ? 

प्रश्न 3 :- मैं पेमेंट्स कंपनी के अकाउंट में ही करूँगा , कंपनी का अकाउंट नंबर दीजिये ? 

प्रश्न 4 :- आपकी ID कार्ड भेजिए जो आपको कंपनी द्वारा दिया गया है ? 

प्रश्न 5 :- CSP / BC कब तक देंगे ? 

प्रश्न 6 :- CSP / BC में यदि कोई टेक्निकल दिक्कत आती है तो उसका टेक्निकल सपोर्ट नंबर क्या है ?

आंसर - यदि वो आपको कंपनी वेबसाइट , कंपनी का एड्रेस , खुद का  ID कार्ड  , कंपनी का अकाउंट नंबर नहीं  दे पाए , आपके द्वारा सवाल करने पर कॉल कट कर दे या आपको ब्लॉक कर दे या जबाब देते हुए उसकी जुबान उसका साथ नहीं दे तो आप समझ जाना वो फ्रौड है , यदि वो कहता है की ID एक दो दिन में दे देंगे तो वो 101 % फ्रोड करने वाला है क्योंकि यह काम इतना आसान नहीं होता है और कभी भी PAYTM , PHONE PAY , GOOGLE PAY या व्यक्तिगत खाते में पैसा नहीं डाले

****************************************************************************************************************************

किसी को यदि बैंक का CSP या BC लेकर बैंक मित्र बनना है तो इस स्टेप को पूरा करना पड़ेगा 

नोट :- IIBF परीक्षा पास होना जरुरी है    IIBF EXAM LINK 

1.    सबसे पहले आपको आपके लोकल बैंक से पूछना है कि वो बैंक मित्र दे सकते है क्या

2.    उसके बाद आपको CSC या इसकी तरह की अन्य सर्विस प्रोवाइडर से पूछना है कि वो आपको बैंक मित्र दे सकते है या नहीं 

3.    दोनों तरफ हाँ होने के बाद बैंक में आपको जाना है और बैंक मेनेजेर से एक OD अकाउंट ओपन करवाना है

4.    OD अकाउंट ओपन होने के बाद यह अकाउंट नंबर और PAN कार्ड + आधार कार्ड +मोबाइल नंबर +ई मेल ID +आपका CSP फॉर्म+ पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र  जिस पर बैंक मेनेजेर ने हस्ताक्षर किये है , यह सब आपको आपके लोकल सर्विस प्रोवाइडर को देना है   SBI CSP फॉर्म ---> SBI CSP FORM

5.    इसके बाद आपको आपके लोकल सर्विस प्रोवाइडर के संपर्क में रहना है वो आपको आपका KO कोड जारी करवाकर देंगे

6.    KO कोड आने के बाद आपका फिंगर आपके लोकल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ओके करवाया जायेगा

7.    फिंगर होने के बाद आपके RO ऑफिस से इसकी मैपिंग की जाएगी

8.    मैपिंग होने के बाद आपका यूजर ID और पासवर्ड भी एक्टिव आपके लोकल सर्विस प्रोवाइड द्वारा किया जायेगा

9.    आपकी ID और पासवर्ड RO ऑफिस से मैपिंग होते आपका काम DONE हो जायेगा

9.    किसी भी तरह की टेक्निकल सपोर्ट के लिए आप मेरे से संपर्क कर सकते हो -9680602915    -सर्विस का चार्ज होगा

************************************************************************************************************************

CSP/BC रजिस्टर करने से पहले 651/- तो कमा लीजिये

इस लिंक पर क्लिक करें और 51/- तुरंत पाए =https://g.co/tez/3P1r0       अधिक जानकारी के लिए देखे यह विडियो

इस लिंक पर क्लिक करें और 75+50+375/- रूपये पाए = https://phon.pe/ru_ajititj1k     अधिक जानकारी के लिए देखे यह विडियो

इस लिंक पर क्लिक करें और तुरंत 100 रूपये कैश बैक REFERRAL कोड (ajit87) डालोगे तो ही कैश बैक मिलेगा  =   ajit87 = http://app.payzapp.in  ACTIVE प्रोमोकोड से रिचार्ज करना है

जब भी आप किसी कंपनी के पोर्टल पर काम करते है तो यह जरुर देखें कि वह कंपनी क्या www.mca.gov.in या https://consumerhelpline.gov.in/directsellingentities/data-history.php (MLM Company) रजिस्टर्ड है ? क्या उस कंपनी के नाम पैन कार्ड है ? क्या उसका TAN नंबर है ? क्या उसका GST रजिस्ट्रेशन है ? क्या वह किसी भी तरह के अन्य प्रमाण पत्र ले चुकी है ? यह सब आप तहकीकात करें उसके बाद ही आप उससे जुड़े , कुछ कंपनी जब यह सब होते हुए भी भाग जाती हैं तो आप सोचिए जो रजिस्टर्ड नहीं है वो आपके साथ क्या कर सकती है ? इसलिए सावधान रहना बहुत जरुरी है यदि कोई रजिस्टर्ड कंपनी होती है तो उसमे सरकार भी कहीं न कहीं जिम्मेवार होती है क्योंकि वह इनको काम करने की अनुमति देती है


आपका शुभ चिन्तक

अजीत प्रजापत

9680602915


YouTubeLinkLinkLinkLinkTwitterFacebookInstagramLinkYouTube

Ajit Technical Support 9680602915

Emitra, Bank BC CSP, Stamp Printer, Passbook Printer, Thermel Printer, Biometric (Mantra,Morpho,Startek, Cogent Etc), Photoshop Action, Micro ATM, DSC Signature Etc A2Z Software Related Problem Solution As Per Therm And Condition  

Google Sites
Report abuse
Page details
Page updated
Google Sites
Report abuse