मेरा व्हाट्सएप्प नंबर 9680602915 है , आप मेरी सभी शर्तों को पढ़कर की कॉल करें
Note :- किसी भी एजेंट से चक्कर में न पड़े , वो आपको सिर्फ धोखा देंगे और पैसे लुटेंगे , कुछ भाग दोड़ करोगे तो पैसे भी बचेंगे और आपका काम भी हो जायेगे और आप कुछ सिख भी जाओगे , आगे आपकी मर्जी = अपने विवेक से काम करें
CSC रजिस्टर करने से पहले 651/- तो कमा लीजिये
नोट :- एक भी छोटी से छोटी गलती होने पर आपको ID नहीं मिलेगी I
फॉर्म के लिए क्लिक करें , यदि आप मुझसे रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो - सर्विस चार्ज होगा
सीएससी पर रजिस्टर करने के लिए, बस निम्न चरणों का पालन करें:
सीएससी रजिस्ट्रेशन में करने के लिए पहले ये तैयार रखे (ये जरूरी है) .
नोट :- TEC Certificate number is required (TEC Certificate होना अनिवार्य है ) TEC EXAM LINK
01-- आपका आधार नंबर जिसमे आपका मोबाइल नम्बर व ईमेल दोनों अपडेट होना अनिवार्य है.
02-- आपका पैन कार्ड
03-- आपके खाते का कैंसिल चैक या बैंक पासबुक
04-- आपके सेंटर /दूकान / की दो GEO Taging फोटो
4.1 एक सेंटर के बाहर का जिसमे आपके सेंटर का नाम व पूरा सेंटर साफ़ दिखे
4.2 दूसरा सेंटर के अंदर का जिसमे आपका कंप्यूटर /प्रिंटर सिस्टम साफ़ दिखे।
01-Mozilla Firefox में http://register.csc.gov.in पर क्लिक करें।
“Click here to Register” पर क्लिक करें।
**ध्यान दे -जो पहले से पर काम कर रहे है वो अपनी से रि-रजिस्टर ही करे -“Click here to Re-Register”
**-आपका आधार नंबर * डालकर Authentication Type *में OTP चुनकर Submit कर दे .
**-आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल पर OTP आयेगा वो भरकर Validate OTP क्लिक करें।
**-आने मैसेज को Continue क्लिक करें।
**-फिर आप अपने सेंटर का पूरा विवरण / बैंक विवरण / सिस्टम विवरण व फोटो अपलोड करे.
fill the details under the tabs, Kiosk, Banking, Document and Infrastructure.
**-Review में अपने द्वारा भरा हुआ विवरण जाँच कर “Submit” कर दे .
आपके अपने आधार में पंजीकृत ईमेल पते पर अपने आवेदन के सफल समापन के संबंध में एक 16 अंको का Application Reference Number ईमेल प्राप्त होगा।
अपने आवेदन की स्थिति जाँच =http://register.csc.gov.in/register/status
डिजिटल प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते है जो आपके सेंटर पर लगाना होता है.=http://register.csc.gov.in/web/certificate
ध्यान दे : -आपको CSC द्वारा DIGIMAIL और पासवर्ड आपके रजिस्टर आधार के ईमेल में आयेगा और फिर उस DIGIMAIL में आपको CSC Digital Seva का नया आईडी/पासवर्ड मिलेगा।
CSC का नया डिजिटल सेवा पोर्टल :https://digitalseva.csc.gov.in
CSC का नया Digimail ईमेल पोर्टल :https://mail.digimail.in/
फोटो GEO Taging क्या होता है = फोटो लेते समय लोकेशन साथ आती है जिससे पता चला जाता है की ये फोटो कहा की है.
फोटो GEO टैगिंग कि प्रक्रिया नम्बर 1 :
सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाकर GPS या लोकेशन को ऑन करे.
फिर कैमरे की सेटिंग में जाकर GPS /GEO / Loction info को ऑन करे।
अब आपके सेंटर के दो फोटो ले एक बाहर का जिसमे आपके सेंटर या अटल सेवा केंद्र का नाम आ रहा हो तथा दूसरा फोटो सेंटर के अंदर के साइड से जिसमे आपका कम्प्यूटर सिस्टम दिख रहा हो.
फोटो GEO टैगिंग कि प्रक्रिया नम्बर 2
kiosk के अन्दर व बाहर के बिना टैगिंग फोटो है तो
आपhttp://www.geoimgr.com पर जाये.
फिर NO पर क्लिक करे और Upload Photo पर जाकर फोटो JPG अपलोड करे फिर पास के मैप मे लाल चिन्ह को अपनी लोकेशन पर लेकर जाये.
फिर Tag Photo पर क्लिक कर Download Photo से फोटो डाउनलोड कर ले. फिर ये फोटो सीएससी रजिस्टरेशन मे अपलोड हो जायेगा .
अधिक जानकारी के लिए https://sites.google.com/site/akprajapat1987/Technical-Support और क्रम संख्या 27 को देखे
मुझसे संपर्क करने के लिए कॉल करें -9680602915
अजीत कुमार प्रजापत