Aadhar Supervisor + UCL
UCL अब आपको मिलेगा 101% लेकिन ... शर्ते ... देखें वीडियो
घर बैठे आधार के नाम , जन्म तिथि , एड्रेस , भाषा , लिंग में सुधार करें
मेरा व्हाट्सएप्प नंबर 9680602915 है , आप मेरी सभी शर्तों को पढ़कर की कॉल करें
यह पेज आपको सिर्फ सामान्य जानकारी देने के लिए बनाया गया है जिससे आपको ID लेने में कोई समस्या नहीं हो और आप सही गलत का फैसला कर सकें , आपके पास यदि csc ID है तो आप अपने डीएम DM से ही संपर्क करें , मुझसे नहीं
आधार के लिए मेरे को कॉल नहीं करें , मैं कोई भी UCL ID उपलब्ध नहीं कराता हूँ , मार्केट में बहुत से लोग ID के नाम पर लूटते है उस फ्रोड से आपको बचाना ही मेरा उद्देश्य है , आपको आधार सुपरवाइजर बनना है तो कुछ काम इस स्टेप में करने होंगे और कोई दिक्कत हो तो आप अपने लोकल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें ,
आधार का काम करवाने से पहले देखे यह विडियो और बचे नुकसान से Click Here
Aadhar Work Start Kaise Karen ?
**********************************************************************************
Note :- किसी भी एजेंट से चक्कर में न पड़े , वो आपको सिर्फ धोखा देंगे और पैसे लुटेंगे , कुछ भाग दोड़ करोगे तो पैसे भी बचेंगे और आपका काम भी हो जायेगे और आप कुछ सिख भी जाओगे , आगे आपकी मर्जी = अपने विवेक से काम करें
आधार की मशीन एक्टिव करने वाले और बायोमेट्रिक से आधार प्रिंट निकालने वाले एजेंटो से भी सावधान रहे , जब UID ने ही बंद कर रखा है, सब कुछ, तो एजेंट कहाँ से आपकी ID को एक्टिव करवा देंगे , आपका पैसा फ़स जायेगा और वो वापस भी नहीं मिलेगा और ID भी नहीं मिलेगी
******************************************************************************************************************************
UCL में फिंगरप्रिंट से ही सारा काम होता है, OTP की कोई आवश्यकता नहीं होती । OTP या रजिस्टर मोबाइल नंबर की बात करने वाले सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं । उनमें से ज्यादातर के पास फर्जी आधार प्रिंट करने वाला पोर्टल है, उसी को बेचने के लिए अफवाह फैला रहे हैं ।
1. सिर्फ स्टेटिक आईपी पर चलता है । इंटरनेट में समस्या होने पर आपकी मशीन बन्द रहेगी, इंटरनेट नहीं बदल सकते ।
2. 5 साल से कम के बच्चों का अपडेट नहीं होता ।
3. किसी का भी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं होता ।
4. जिनका आधार पहले से इन-एक्टिव होता है, उनका नहीं होता ।
5. नए सॉफ्टवेयर में मारफो पकड़ने/छोड़ने की समस्या देखने को मिल रही है ।
6. रियल-टाइम डॉक्यूमेंट स्कैन होता है, स्कैनर फेल होने पर सॉफ्टवेयर बन्द हो जाता है ।👇👇👇
इस जानकारी के लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें, जिससे लोग जागरूक हों ।
**************************************************************************************************************************
यदि आपको किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में कोई UCL या आधार काम दे रहा है तो पेमेंट देने से पहले सावधान हो जाये , आप उससे यह सवाल करें , यदि वह इस सवालों के जबाब सही सही जबाब देता है तो उससे मुलाकात करके ही पेमेंट करें , आप निम्नलिखित प्रश्न उससे पूछे :-
प्रश्न 1 :- आप कौनसी कंपनी का UCL या आधार काम देंगे ?
प्रश्न 2 :- आपकी कंपनी की वेबसाइट क्या है उसका लिंक भेजने का कष्ट करें ?
प्रश्न 3 :- मैं पेमेंट्स कंपनी के अकाउंट में ही करूँगा , कंपनी का अकाउंट नंबर दीजिये ?
प्रश्न 4 :- आपकी ID कार्ड भेजिए जो आपको कंपनी द्वारा दिया गया है ?
प्रश्न 5 :- UCL या आधार काम कब तक देंगे ?
प्रश्न 6 :- UCL या आधार काम में यदि कोई टेक्निकल दिक्कत आती है तो उसका टेक्निकल सपोर्ट नंबर क्या है ?
आंसर - यदि वो आपको कंपनी वेबसाइट , कंपनी का एड्रेस , खुद का ID कार्ड , कंपनी का अकाउंट नंबर नहीं दे पाए , आपके द्वारा सवाल करने पर कॉल कट कर दे या आपको ब्लॉक कर दे या जबाब देते हुए उसकी जुबान उसका साथ नहीं दे तो आप समझ जाना वो फ्रौड है , यदि वो कहता है की ID एक दो दिन में दे देंगे तो वो 101 % फ्रोड करने वाला है क्योंकि यह काम इतना आसान नहीं होता है और कभी भी PAYTM , PHONE PAY , GOOGLE PAY या व्यक्तिगत खाते में पैसा नहीं डाले
****************************************************************************************************************************
सबसे पहले आपको इस साईट पर विजिट करना है =
1- https://uidai.nseitexams.com/
2- CREAT NEW USER पर क्लिक करना है
3- आपकी ई मेल ID और मोबाइल नंबर डालने है , ध्यान रहे की , जो ई मेल ID और मोबाइल नंबर आप अपडेट कर रहे हो वहीँ आपके आधार में ई मेल ID और मोबाइल नंबर होने चाहिए
4- आपको एजेंसी सेलेक्ट करने से पहले आप जिस कंपनी में काम कर रहे हो जैसे CSC , e-MITRA आदि से पहले पूछ लेना है की EA एजेंसी कोनसी सेलेक्ट करें , नहीं तो यह कंपनी आपको यह कह सकती है की इस कोड ओर एजेंसी से एग्जाम देना था
Note: While filling up the form:
*Select Enrollment Agency Code as --------( यह आप जिस कंपनी से लेना चाह रहें हैं उससे जरुर पूछे)
*Select Level of Exam- UIDAI Certification for Operator - Supervisor
5- फॉर्म भरने के बाद आप चालान प्रिंट करना है और सम्बंधित बैंक से कटवा लेना है
6- चालान कटवाने के बाद आपको https://uidai.nseitexams.com/ से लॉग इन करके आपके चालान के जर्नल नंबर और डेट वेब साईट पर अपडेट करनी है
7- चालान एप्रूव्ड होने में 48 से 72 घंटे का टाइम लगेगा
8- 48 से 72 घंटे होने के बाद आपको फिर साईट विजिट करनी है और लॉग इन करके आपको सबसे पहले यह देखना है की आपका पेमेंट एप्रूव्ड हुआ या नहीं
9- यदि आपका पेमेंट एप्रूव्ड हो गया है तो एग्जाम सेण्टर आपको अपनी चॉइस से सेलेक्ट करना और एग्जाम डेट भी करनी है
10- आपको एग्जाम के दिन चालान की मूल रसीद और आधार कार्ड ले जाना है , कुछ और जानकारी जो एडमिट कार्ड से रिलेटेड है वो निचे दी जा रही है
You should bring the following to the Test Centre :
a. Your Test Admit Card(Print Out).
b. Your Original Bank Challan (NSEIT Copy) - In case of Bulk registration, copy of same challan with dummy challan no. issued by NSEIT should be submitted by each candidate.
c. Your Original or Attested Photo ID Proof e.g. Driving License, PAN Card, Passport or Aadhaar Card etc.
Following items are NOT ALLOWED inside the Test Centre:
a. Calculators, electronic diaries, cell phones, beepers or any similar electronic equipment, cameras and any extra pieces of paper are not allowed inside the Test Centre.
Instructions for the Test:
1. You should read and fill the Feedback Form after completion of the Test.
2. You should listen to all the instruction given by the invigilator carefully during the exam. Any doubt should be clarified from the invigilator at the time of completion of each section and submission of final exam.
3. You should complete all the questions in each section before final submission of exam. Details of No. of Questions and scoring criterion is available at http://uidai.gov.in/testing-certification.html under Test Structure Section.
4. You should be in your assigned Test Centre at least 15 minutes prior to the scheduled time for the test. No candidate is allowed to enter the examination hall post exam start time.
5. Candidates found violating the instruction of the test invigilator, will be disqualified.
6. Certificate and Test Score will be updated in your NSEIT Registered Account after 48 hours of the test.
7. Certification is a mandatory requirement to work as Enrolment Staff in any Enrolment Agency.
11 - अब आप पास हो गये हो और 40 प्रतिशत लिए तो आधार ओपेरटर और 50 प्रतिशत लिए तो सुपरवाइजर और 40 से निचे लिए तो रिजल्ट आपको मालूम ही है क्या आएगा
12- यदि आप फ़ैल हो गये तो 200 /- रूपये का चालान फिर से कटाना होगा और दुबारा एग्जाम देना होगा
Criteria for UIDAI Certification:
1. Age: 18 Years & above
2. Educational Qualification -12th Pass
3. Holder of Aadhar card is Mandatory
4. Registration site: https://uidai.nseitexams.com/
*For point no. 4 above, before registration candidate must have its Photo and Signature ready for upload (The Maximum File size is 30KB and only jpg, jpeg, gif, bmp, png images are accepted. Please ensure that you upload a recent passport size photo of 2'x2' inches).
5. Fee Rs. 365/- via SBI Challan
6. Re-test fee: If candidate fails or unable to give exam on the given date for any reason Rs.200/- via SBI Challan
Candidates can also send the mail at uidai_admin@nseit.com, with username / password, if they are not able to book the seat,
यह एक साईट है जिससे आप कुछ जानकारी ले सकते हो http://cscspv.blogspot.in/p/ucl.html
******************************************************************************************************************************************************************************************
Please Follow This Link And Registration UCL
https://registration.csc.gov.in/cscservices/default.aspx
Login With CSC User ID And Password
Click On VLE PEC registration
Fill Up All Details
Documents =
Upload Govt Premises Proof (on Govt department letterhead)*
Upload Supervisor Certificate Proof*
Upload Verifier Govt Card* (Pension letter / ID card)
INDEMNITY AND AFFIDAVIT TO BE SIGNED BY VLES
Affidavit and Indemnity bond needs to sign by each VLE doing Aadhaar Enrolment/Update under CSC SPV. This Affidavit and Indemnity holds the VLE responsible for any penalty levied by UIDAI and provided VLEs assurance that the VLE will bear any penalty imposed by UIDAI.
The Affidavit need to be notarized and signed on Rs 10 stamp paper and Indemnity bond on Rs 100 stamp paper. The stamp duty will be paid by VLE and its mandatory for all VLEs to sign this in order to continue working under CSC.
Kindly get the copy of the bond and affidavit from your respective CSC UID coordinator.
1.New portal for VLEs Payment Details
CSC has launched its UID portal (www.cscuid.in) from where VLEs can check their payment status. To log in into this portal a VLE has to use their CSC ID as User Id and Pan Card number as password.
2.Digimail for all queries and Grievances
For all the Aadhaar payment related query and Grievances do write us on mail Id cscuid@digimail.in. (Reply will be given to those VLEs whose queries will come from the digimail.
जब भी आप किसी कंपनी के पोर्टल पर काम करते है तो यह जरुर देखें कि वह कंपनी क्या www.mca.gov.in या https://consumerhelpline.gov.in/directsellingentities/data-history.php (MLM Company) रजिस्टर्ड है ? क्या उस कंपनी के नाम पैन कार्ड है ? क्या उसका TAN नंबर है ? क्या उसका GST रजिस्ट्रेशन है ? क्या वह किसी भी तरह के अन्य प्रमाण पत्र ले चुकी है ? यह सब आप तहकीकात करें उसके बाद ही आप उससे जुड़े , कुछ कंपनी जब यह सब होते हुए भी भाग जाती हैं तो आप सोचिए जो रजिस्टर्ड नहीं है वो आपके साथ क्या कर सकती है ? इसलिए सावधान रहना बहुत जरुरी है यदि कोई रजिस्टर्ड कंपनी होती है तो उसमे सरकार भी कहीं न कहीं जिम्मेवार होती है क्योंकि वह इनको काम करने की अनुमति देती है
वीडियो देखें और बचें धोखेबाजी से !!!!!!
आपका शुभ चिन्तक
अजीत प्रजापत
9680602915