इस वेब साईट पर आप श्रीगंगानगर जिले के समस्त थाना में हो रही एफआईआर का संक्षिप्त विवरण एवं मासिक अपराध विवरण पार्ट प्रथम एवं पार्ट द्वितीय माह वार अलग अलग से देख सकते है। पिछले तीन वर्षो के तुलनात्मक आकडे भादस, एक्ट एवं निरोधात्मक कार्यवाही पुलिस थाना, वृत एवं सेक्टर स्तर पर माहवार एवं वर्ष वार अलग—अलग देख सकते है। जिला श्रीगंगानगर के समस्त गावों का विवरण पुलिस थाना एवं ग्रामपंचायत स्तर तक देख सकते है।
यद्यपि हमारे द्वारा तैयार मास्टरमाईण्ड वर्कबुक की उपल्बिधयां हमें गौरवांवित करती है, परन्तु वे हमें संतुष्ट नहीं करती है । मास्टरमाईण्ड के तैयार होने के बाद से लगातार सुधार होता रहा है। नई मास्टरमाईण्ड वर्कबुक को एक नया रुप दिया गया है। हम मास्टरमाईण्ड की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उपयोगकर्त्ताओं से प्राप्त हुए सुझावो का स्वागत करते हैं।