आमजन में विश्वास अपराधियों में डर - राजस्थान पुलिस
भारत में आकस्मिक मौतें एवं आत्महत्याएँ हेतू मास्टरमाईण्ड एडीएसआई वर्कबुक
यह वर्कबुक माईक्रोसोफ्ट एक्सल में तैयार की गई है। जिसमें एक्सल फाॅरमूलो से राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्युरो द्वारा तैयार आकस्मिक मृत्यु एवं आत्महत्याओं के कुल 25 प्रारूप्र आप द्वारा भरे गई ब्योरा के अनुसार स्वंत तैयार होते है। जिससे आपके समय की बचत के साथ-साथ सही एवं विश्वसनीय सूचना तैयार होती है। यह वर्कबुक आप द्वारा भरे गये ब्योरा के अनुसार निम्नलिखित पर विस्तृत जानकारी स्वंत तैयार करती है।
1. दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु एवं
2. आत्महत्याएं
मास्टरमाईण्ड एडीएसआई वर्कबुक में आपको दो वर्कशीट भरने हेतू ’’यातायात दुर्घटनाएं’’ एवं ’’आकस्मिक मौतें ’’ दी गई है। सड़क दुर्घनाएं को वर्कशीट ’’यातायात दुर्घटना ’’ में तथा आकस्मिक मौतें एवं आत्महत्याओ का विवरण वर्कशीट ’’आकस्मिक मौतें’’ में भरना है। मास्टरमाईड एडीएसआई वर्कबुक में पीडितों का आयु ग्रुप वार एवं लिंग वार ब्यौरा आप द्वारा उपयुक्त चुनाव कर भरना होगा। इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्युरो द्वारा तैयार आकस्मिक मृत्यु एवं आत्महत्याओं का प्रारूप्र आप द्वारा भरे गये ब्योरा के अनुसार उपर्युक्त अपराध डाटा प्रारूप में स्वंत तैयार होता है।
आपके थाना पर दर्ज प्रकरणों का विवरण इन वर्कशीटों में मुताबिक प्रफोर्मा भरना है। यहा भरे गये शीर्षक एवं उपशीर्षक का चुनाव आप द्वारा मासिक सूचनाओं में भेजे गये आकड़ो के अनुसार करना होगा। ताकि मासिक सूचनाओं के योग एवं आप द्वारा तैयार वार्षिक आकस्मिक मृत्यु ओर आत्महत्या के सभी प्रपत्र में विरोधाभास नही हो। वर्कशीट में ब्योरा भरते समय यह ध्यान रखे की किसी भी प्रकरण में एक से ज्यादा घायल एवं मृतक हो तो प्रकरण का प्रकार नया मामला के नीचे उपरोक्त मामला का चुनाव करते हुऐ घायल एवं मृतक का ब्योरा चुने। प्रकरण में जितने मृतक एवं घायल होगे उनका प्रत्येक की अलग-अलग विवरण भरना होगा।
ध्यान रहे की उक्त डाटाबैस में कन्ट्रोल+X का प्रयोग नही करके कॉपी पेस्ट कर सकते है
निचे दिये गये लिंक से अपने कम्प्युटर में इस्टॉल एमएस ऑफिस वर्जन की एडीएसआई मास्टरमाईड डाउनलोड करे ---
धन्यवाद
रामलाल मीणा
राजस्थान पुलिस जिला श्रीगंगानगर