jokes

7 useful tips for the Jail Employees to success and survive the best

1. Bane raho PAGALA, Kaam karega Aagala

2. Bane raho Fool, Salary milegi Full

3. Jisne lee Tension, Uski Biwi payegi Pension

4. Kaam se daro nahin, Aur kaam ko karo nahin

5. Kaam karo ya na karo, kaam ki fiqar zaroor kaaro

6. Fiqar karo ya na karo, magar BOSS se ziqar zaroor karo

7. Jo kaam kare usake ungali karo, Aur jo na kare uski chugali karo

Aur MY DEAR mind ko karo apply & follow the following

You must PROUD to be jail employee – Mooto Kum Hilawo Zyada

Prisoners’ Counting एक नजर

08:30AM - हेड वार्डर पुत्ती लाल, जेल गिर्दा बन्दी कमान प्रभारी ने नम्बरदार करन को बोला – करन बन्दियो को जोड़े से बैठाओ गिनती करना है |

(करन, जी साहब बोल कर बन्दियो की गिनती बताने लगा )

08:31AM - करन - एक बन्दी पुनीत हवालात कार्यालय में है, एक जेलर साहब के पास चक्र में मुलाहिजा करा रहा है, बन्दी मनोज दिन शौचालय में है, एक आपकी अधिकारियों की चाय बना रहा है, एक बन्दी विक्रम चक्र में गया है, दो बन्दी मुलाकात कार्यालय में हैं, एक लुहारखाने में है, एक बन्दी संजय, जेलर साहब का नम्बरदार कहीं घूम रहा है, सात बन्दी अन्न भंडार में हैं, मुख्य कार्यालय वाले दो बंदियों में से एक गुरुविंदर नहाने गया है दूसरा कहीं गया है आ रहा होगा, कैदियाना कार्यालय के दो बन्दी अभी-अभी दिखे थे और बड़े साहब का नम्बरदार सुरेश कैंटीन में अंदर चक्र में गया है | बंदियों की गिनती पूरी है चीफ साहब |

08:33AM - (हेड वार्डर बंदियों की गिनती पूरी कर, संतुष्ट होकर, जेलर को रिपोर्ट करने चला गया)

विशेषाधिकार

स्वर्ग के दिवार पर तीन लोग थे .

भगवान - सिर्फ एक ही अन्दर जा सकता है

पहला - मैं पुजारी हूँ , सारी उमर आपकी सेवा की है स्वर्ग पर सिर्फ मेरा ही हक है |

दूसरा - मैं एक डाक्टर हूँ , सारी उमर लोगों की सेवा की है , स्वर्ग पर तो सिर्फ मेरा ही हक है |

तीसरा - मैं जेल पुलिस में था और ..........

भगवान - बस ........कुछ मत बोल मेरे लाल , रुलायेगा क्या ? सारी उमर तू नरक में रहा है ....

स्वर्ग पर तेरा ही हक है |

सन् 2013 की बन्दियों की परीक्षायें

एक आदर्श कारागार में बन्दियों की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षाएं आयोजित की गयीं थीं | प्रत्येक वर्ष की भाँती कई जेलों के बन्दी इस वर्ष भी उस आदर्श कारागार में स्थानांतरित होकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु परीक्षा दे रहे थे तभी उड़न दस्ता आ पहुँचा | पीले कपड़े पहने कुछ बन्दी इधर उधर भागते हैं हल्की फुसफुसाहट भरी आवाज चारो ओर गूँजती है उड़कादल आ गया है |

“वो पीले कपड़े वाला क्या छुपा कर भागा जा रहा, कहीं नकल तो नहीं कर रहे हो, चलो अपनी कापियाँ दिखावो |.....अरे ! ये तो सभी कापियों में एक जैसा लिखा है !! इसका मतलब तुम लोगों ने सामूहिक नकल किया है | सामूहिक नकल करने के जुर्म में सबको परीक्षा से बाहर करता हूँ “ उड़ाका दल के एक सदस्य ने कहा |

“ओ सर , हम लोग नकल नहीं कर रहे हैं “

जेल का परीक्षा परिणाम बेहतर दिखा कर जेल कार्यों में क्रियाशील होने व इसके लिये उच्चाधिकारियों से वाहवाही पाने के निमित्त कुछ हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके , स्नातक व परास्नातक बन्दियों को भी जेल अधीक्षक उनसे हाई स्कूल का उनका परीक्षा दिलवा रहा था उनमे से एक बन्दी परीक्षार्थी बोला |

कुछ और बन्दी परीक्षार्थी भी खड़े हो गये |

“ हम लोगों को परीक्षा से बाहर कैसे कर देगें ..हम जेल के एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं ..एक ही गुरु जी पढ़ाते हैं और एक जैसा ही बताते हैं ..किताबें भी एक जैसी पढ़ते हैं ..तो आप ही बताओ सर जी कि हम सभी एक जैसा ही तो लिखेंगे | हाँ ! नकल, किताबें बनाने वाले जरूर करते हैं जो एक जैसी ही किताब बना देते हैं “

सभी बन्दी परीक्षार्थियों ने इस दलील की सहमति में मेजें थपथपाईं |

यथास्थिति पर छोड़ उड़ाका दल नाश्ता-पानी करने जेल अधीक्षक के पास आ गया और अपने कर्तब्यों की इतिश्री कर चला गया |

MASTER PRISONER

पाकशाला का मास्टर कैदी गुड्डू साँयकाल जेल लाकिंग के समय -- बाबूजी गैस चूल्हा का बर्नर खराब हो गया है हम लोग काम करते समय जल जाते हैं, बाबूजी गैस खोलते समय पानी जैसे निकलने लगता है, बर्नर पर आग लगाओ तो एक-दो हाथ तक लपट निकलती है झुलसने से बच जाते हैं और गैस नीली लौ की जगह पीली धूए जैसी जलती है गैस ज्यादा खर्च हो रही है

ऐसा होते कितना दिन हो गया ?

बाबूजी 20 दिन से ऊपर हो गए हैं।

भंडारे वाले सिपाही को बताया था ?

हाँ बाबूजी

क्या कहा ?

कहा की गल्ला गोदाम वाले बाबूजी को बताओ

फिर !

बताया था बाबूजी, वे गाली देने लगे भो?ड़ी वाले 20 जूते मारूँगा, अपना तिकड़म कराते हो तो हाथ नही जलता है ऐसे ही काम चलाओ, हमारे पास से हट जाओ नहीं तो अभी पलटवा दूंगा साले सुबह सुबह आ जाते हैं जाकर सर्किल वाले को बताओ

फिर !!

बताया था बाबूजी वे कुछ सोचते हुए बोले – कितना पैदा करते हो, तब हमने कहा कि पहले 1500 था जब नए वाले साहब आ गए हैं तो 6000 कर दिये गए हैं, पूछा रूपये कहाँ जाता है, बाबूजी पहले तो सर्किल वाले बाबूजी का होता था पर अब अधीक्षक साहब लेते हैं – अच्छा – और उसके बाद प्रतिपाल नंबरदार को बुलाकर अलग ले जाकर जांच परख करने के बाद कहे कि जब रूपये अधीक्षक साहब को देते हो तो हमको कहाँ मिलेगा, ऐसा करो जेलर साहब को गैस के बारे में तुरंत बता दो और कुछ पेंट दो-तीन रंगो का मँगवा लो कुछ पुताई करानी है – अरे बा-बू-जी, अभी तो भंडारा पुतवाया है बाबूजी अभी केवल अपनी कुर्सी-उरसी पुतवा लो

फिर !!!

जेलर साहब को बताया था बाबूजी, वे बोले की मेरे हाथ में कुछ नहीं है मै कुछ सूचना बना रहा हूँ, डिस्टर्ब मत करो जाकर साहब को बता दो, रात में गैस वाले मिस्त्री गुड्डू को फोन कर दूँगा

अधीक्षक महोदय को बताया था ?

हाँ बाबूजी, कहने लगे छोटे-छोटे काम के लिए भी हमारे पास तुम कैसे आ गए जेलर कहाँ चला गया है और गाली दी तेज आवाज में जल्दी जल्दी कुछ बोलने लगे जो मेरे समझ में नहीं आया उसके बाद साहब के नंबरदार ने मुझे आफिस से बाहर कर दिया था

अब आप ही कुछ करो बाबूजी नहीं तो किसी दिन आग लग जाएगी नए-नए बंदी लोग काम पर आते हैं सबको हम कहाँ तक देख पाएगें ।

तीन गैस बर्नर और उससे जुडने वाली गैस सप्लाई लाईन के ज्वाएंट खराब हो गए थे जिनसे LPG भारी मात्रा में लीक हो रही थी। पाकशाला के बगल में ही LPG GODOWN है । स्थिति गंभीर व भयावह थी । अगले दिन प्रातः सबसे पहले प्राइवेट गैस मिस्त्री बुलाया गया । नए गैस बर्नर एवं LPG SUPPLY LINE ठीक कराई गई । एक मीटिंग हुयी, अग्नि शमन विभाग के इंजिनीयर को बुला कर सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था कराने का प्रस्ताव पारित हुआ ।

स्वाभिमान की रक्षा न कर पाते हुये भी मास्टर कैदी ने अपना एक कर्तव्य निभाया था ।

JOKES

Pranayam — 14-May-2012 05:23:49

A Story — 29-Nov-2011 10:21:56