Style, MS office की एक ऐसी विशेषता है जो आपको किसी भी टेक्स्ट पर कोई फॉर्मेटिंग तत्काल लागू करने की सुविधा देती है किसी Style में Font, Font size, alignment, Paragraph, Bullets and Numbering आदि सभी प्रकार की फॉर्मेट शामिल हो सकते हैं Styles का उपयोग करने से हमारा बहुत सा समय बच जाता है क्योंकि जैसे ही आप किसी टेक्स्ट पर कोई Style लागू करते हैं तो उस Style में शामिल सभी प्रकार की फॉर्मेटिंग समस्त पैराग्राफ पर लागू कर दी जाती हैं|
MS Word में मुख्य चार प्रकार की स्टाइल उपलब्ध है कैरेक्टर, पैराग्राफ, टेबल और लिस्ट|
Character style (कैरेक्टर स्टाइल)
Character style (कैरेक्टर स्टाइल) ऐसी स्टाइल को कहा जाता है जिसके द्वारा हम केवल किसी टैक्स की formating कर सकते हैं जिसमे Font तथा Font Style शामिल होती हैं|
Paragraph style (पैराग्राफ स्टाइल)
Paragraph style (पैराग्राफ स्टाइल) में टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग शामिल होती है परंतु इसके द्वारा हम पूरे पैराग्राफ की फॉर्मेटिंग एक साथ कर सकते हैं|
Table Style (टेबल स्टाइल)
Table Style का प्रयोग किसी टेबल में एक साथ किसी Style को apply करने के लिए किया जाता है|
List style (लिस्ट स्टाइल)
List style का प्रयोग डॉक्यूमेंट में प्रयोग होने वाली लिस्ट को अलग-अलग स्टाइल मैं दिखाने के लिए किया जाता है|
जब आप कोई नया डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो MS Word आपके द्वारा चुने गए टेंपलेट के अनुसार स्टाइल उपलब्ध कराता है लेकिन किसी नए डॉक्यूमेंट में बनाया गया पैराग्राफ नॉर्मल स्टाइल का उपयोग करके बनाया जाता है यह एक डिफ़ॉल्ट स्टाइल है इसमें Font size – 10, Font – Times new roman, English Language, Single line spacing तथा left alignment फॉर्मेटिंग शामिल है MS word में आप पहले से उपलब्ध कई स्टाइल में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं और अपनी विशेष स्टाइल भी बना सकते हैं जिन्हें आप Save कर सकते हैं|
जब आप कोई नया Word Document खोलते हैं तो आप देखेंगे कि फॉर्मेटिंग टूलबार के बाएं ओर स्थित style option के ड्रॉप-डाउन लिस्ट में अनेक डिफॉल्ट पैराग्राफ और कैरेक्टर स्टाइल उपलब्ध होते हैं जो कि वर्ड में पहले से बनी हुई हैं इनमें से किसी भी स्टाइल को आप Select करके अपने Text या Paragraph में apply कर सकते हैं |
आप एक अन्य विधि से भी किसी स्टाइल को अपने टेक्स्ट या पैराग्राफ में अप्लाई कर सकते हैं जो निम्नलिखित है
फॉर्मेटिंग टूलबार पर स्थित Style and Formatting बटन को क्लिक कीजिए इससे इसका Task Pane खुल जाएगा|
इस Task Pane में Pick Formatting to apply भाग में उपलब्ध किसी भी स्टाइल को Select कीजिए इससे वह स्टाइल आपके टेक्स्ट या पैराग्राफ में लागू हो जाएगी|
यदि आपने कोई स्टाइल बनाई है और उसमें आप सुधार करना चाहते हैं तो आप उसमें बदलाव कर सकते हैं|
Task Pane list में माउस के पॉइंटर को उस स्टाइल पर लाइए जिसमें आप सुधारना चाहते हैं|
उस स्टाइल के नाम के सामने ड्रॉप-डाउन बटन को क्लिक कीजिए और Modify Style ऑप्शन को चुनिए ऐसा करने पर Modify Style Dialog box खुल जाएगा|
इस डायलॉग बॉक्स में आप style में जो बदलाव करना चाहते हैं वह कीजिए|
अंत में Ok बटन पर क्लिक कर दीजिए|
यदि आप किसी स्टाइल को हटाना चाहते हैं तो आप उसे हटा भी सकते हैं किसी स्टाइल को हटाने की विधि निम्न प्रकार है
Task Pane list में स्टाइल पर माउस पॉइंटर लाइए जिसे आप हटाना चाहते हैं|
उस स्टाइल के नाम के सामने ड्रॉप-डाउन बटन को क्लिक कीजिए और Delete बटन पर क्लिक कीजिए|
और इसके बाद Yes पर क्लिक कीजिए|
Text Attributes से हमारा तात्पर्य किसी टेक्स्ट के ऊपर लागू होने वाले नियमों से है जिनसे उसका स्वरूप बदल जाता है इसके अंतर्गत उस टेक्स्ट का font, font size, style, color आदि गुण आते हैं इनको बदलना ही टेक्स्ट को फॉर्मेट करना कहां जाता है यह कार्य सामान्यतः Format menu या Formatting toolbar में दिए गए बटनों द्वारा किया जाता है|
फॉर्मेटिंग टूलबार का उपयोग करके आप select किए हुए टेक्स्ट को बहुत आसानी से अनेक प्रकार से फॉर्मेट कर सकते हैं| फॉर्मेटिंग टूलबार के बटनो से किसी टेक्स्ट को फॉर्मेट करना बहुत सरल है सबसे पहले उस टेक्स्ट को select कीजिए जिसमें आप फॉर्मेटिंग करना चाहते हैं इसके बाद फॉर्मेटिंग टूल बार में दिए गए बटनो में से जो फॉर्मेटिंग करना चाहते हैं उसे select कर दीजिए ऐसा करने पर टेक्स्ट मैं फॉर्मेटिंग Apply कर दी जाएगी|
apply bold format
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
फॉर्मेटिंग टूलबार में Bold आइकन पर क्लिक करें
ऐसा करने पर टेक्स्ट Bold अर्थात गहरा दिखाई देगा
apply italic format
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
फॉर्मेटिंग टूलबार में italic आइकन पर क्लिक करें
ऐसा करने पर टेक्स्ट तिरछा दिखाई देगा
apply underline format
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
फॉर्मेटिंग टूलबार में Underline आइकन पर क्लिक करें
ऐसा करने पर टेक्स्ट के नीचे Underline आ जाएगी
align text left or right
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
फॉर्मेटिंग टूलबार में align left या align right पर क्लिक करें
Justify the text
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
फॉर्मेटिंग टूलबार में justify आइकन पर क्लिक करें
MS Word डॉक्यूमेंट में कुछ Content टाइप करने के बाद आप उसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार सुधार कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट में किसी Content को जोड़ने के लिए उचित स्थान पर क्लिक करके वहां कर्सर को ले जाइए और टाइप करना प्रारंभ कर दीजिये आप देखेंगे कि टाइप किया जाने वाला नया Content कर्सर के स्थान पर जुड़ रहा है और कुछ नए Content के लिए स्थान बनाने के लिए उस स्थान के बाद का सारा Content दाएं ओर सरक रहा है|
यदि आप डॉक्यूमेंट में से कोई Content हटाना चाहते हैं तो आप अपने कीबोर्ड की Delete तथा Backspace Key का प्रयोग करके ऐसा कर सकते हैं यदि आप एक-एक करके Content को हटाएंगे तो उसमें अधिक समय लगेगा इसके लिए आप जिस Content को हटाना चाहते हैं उसे select करके delete key Press कर एक बार में ही उसे हटा सकते हैं
Bullets क्या हैं ?
बुलेट्स का अर्थ किसी सिंबल या चिन्ह से है जिसके द्वारा हम अपनी लिस्ट में किसी चिन्ह का प्रयोग करके लिस्ट को आकर्षक बना सकते हैं | बैलेंस डालने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाते हैं-
सबसे पहले cursor को उस स्थान पर ले जाएं जहां बुलेट का प्रयोग करना है |
अब उस लिस्ट को सिलेक्ट करें जिसमें Bullet का प्रयोग करना है|
इसके बाद फॉर्मेटिंग टूलबार से Bullets and numbering बटन को सिलेक्ट करें
ऐसा करने पर आपके सामने बुलेट्स एंड नंबरिंग डायलॉग बॉक्स दिखाई देने लगेगा
इसके बाद जो भी बुलेट्स आप लिस्ट में प्रयोग करना चाहते हैं उसका चयन करें|
बुलेट का चयन करने के बाद OK बटन पर क्लिक करें ऐसा करते ही आप की लिस्ट में बुलेट्स दिखाई देने लगेंगे|
Numbering क्या हैं ?
नंबरिंग का अर्थ 1, 2, 3,…..a, b, c…..A, B, C….. से है आप अपनी लिस्ट में इनका प्रयोग भी कर सकते हैं अर्थात लिस्ट में नंबर डालने के लिए नंबरिंग ऑप्शन का यूज़ किया जाता है| बुलेट की तरह ही आप नंबरिंग का प्रयोग कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-
सबसे पहले आप उस लिस्ट को सेलेक्ट करें जिसमें आप नंबर डालना चाहते हैं|
इसके बाद फॉर्मेटिंग टूलबार से Bullets and Numbering बटन पर क्लिक करें|
ऐसा करने पर आपके सामने नंबर से संबंधित कई ऑप्शन दिखाई देंगे|
जिसमें से आप किसी एक नंबर फॉर्मेट का चयन करें|
नंबरिंग का चयन करने के बाद OK बटन पर क्लिक करें ऐसा करते ही आप की लिस्ट में नंबरिंग दिखाई देने लगेगी|
बुलेट एवं नंबरिंग का प्रयोग लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है अर्थात विषय वस्तु को एक क्रम में सजाने के लिए Bullets and Numbering का प्रयोग करते हैं बुलेट एवं नंबरिंग के द्वारा हम अपनी लिस्ट को अधिक आकर्षित बना सकते हैं| इसे ऍम एस वर्ड में Format Menu से Bullets and Numbering ऑप्शन को सिलेक्ट करके लिस्ट में जोड़ा जा सकता हैं |