Visit Manovikas family
A Champion's Triumph
Kaka brought pride to Manolaya by winning a silver medal at the National Championship–Football in West Bengal under Special Olympics Bharat. His journey from zonal to global levels reflects determination and hard work. With support from Manolaya, Mr. Vimal Kumar Jha, and school staff, his achievement inspires many.
शुभकामनये दोस्तों के द्वारा
अप्रैल 2024 का महीना मनोल्या के स्टूडेंट्स के लिए गर्वनित महीना था, क्योंकि अप्रैल में ही मनोल्या में रहने वाला काका यूनिफाइड साउथ एशिया फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये ढाका गया था | जी हाँ में उसी काका के बारे में कह रही हूँ जो कुछ साल पहले ही तो यहाँ आया था तब वह एक डरा,सहमा सा बच्चा था अब काका ने कुछ सालों में ही अपनी लगन एवं मनोल्या के इंचार्ज विमल तथा स्कूल के सभी स्टाफ के सहयोग से काफी कुछ सिख गया | है स्कूल की मदद से ही उसका चयन स्पेशल ओलम्पिक में हुआ और उसे बाहर जाने का अवसर मिला ,पहले उसने जोनल ,फिर स्टेट फिर नेशनल तक खेला और उसके बाद इंटरनेशनल के लिये भी उसका चुनाव हुआ |
इस रास्ते को तय करने में उसके डाक्यूमेंट्स बनाने में पूरा साथ दिया स्कूल के मैनेजमेंट ने | वो कहते है न ‘ जहाँ -चाह वहाँ राह है ;इस शब्द को पूरा किया काका की जर्नी ने | हम सभी मनोल्या के साथी उसके इस उपलब्धि के लिये बहुत -बहुत शुभकामना देते है |