Q1. What is the duration of the course
Q1. What is the duration of the course
Ans- The duration of the course is 1 year as our trainees are special so they require continuous practice to be fully trained keeping in mind that the course is designed for 1 year.
कोर्स की अवधि 1 साल है क्यूंकि हमारे ट्रैनी विशेष हैं इसलिए इन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित होने के लिए लगातार अभ्यास की आवश्यकता होती है इसको ही ध्यान में रखते हुए कोर्स को १ साल के लिए डिज़ाइन किया गया है
Q2. What is the fee for the program
प्रोग्राम की फीस क्या है?
Ans- This training is being provided by virtual mode and monthly for the online portal is 3000, this course is free for all the PwDs whose family annual income is less than Rs 2 Lakh
यह ट्रेनिंग विरचुअल मोड (ऑनलाइन माध्यम) द्वारा दी जा रही है एवं इ ज्ञानशाला की मासिक फीस 3००० है,यह कोर्स उन सभी दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय २ लाख रुपए से कम है
Q3. What do you teach in the course
कोर्स में क्या क्या सिखाते हैं
Ans- Along with training your job role in the course, soft skill training (practical skills) is also given. Practical training is also included.In the course, you will not only be prepared for your job role, but you are also having the facility of on-the-job training. On successful completion of the course, the certificate given by SCPWD is recognized all over India.
कोर्स में आपके जॉब रोल के प्रशिक्षण के साथ साथ सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग ( व्यावहारिक कौशल ) भी दी जाती है। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी इसमें शामिल होती है
Q4. What are the benefits of the course
कोर्स के क्या फायदे है
Ans- In the course, not only are you being prepared for a job role, but also provided you the facility of on-the-job training.
On successful completion of the course, the certificate given by SCPWD is recognized all over India.
कोर्स में आपको न केवल आपके जॉब रोले के लिए तैयार किया जाता है साथ साथ आपको ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाती है. कोर्स को सफलता पूर्वक ख़तम करने पर जो सर्टिफिकेट SCPWD द्वारा दिया जाता है वो पूरे भारत में मान्यताप्रात है.
Q5. My child does not read and write words fully. Can he/she be able to do the course.
मेरा बच्चा शब्दों को पूरी तरह पढ़ना और लिखना नहीं जनता क्या वो कर सकता है
Ans- Yes, this is possible through Recognition of Prior Learning (RPL) in a skill program.
जी हाँ स्किल प्रोग्राम में Recognition of Prior Learning (RPL) द्वारा ऐसासंभव है.
Q6. What documents are compulsory to deposit at the time of admission
क्या क्या डॉक्यूमेंट अनिवार्य हैं
Ans- Disability certificate from governmental authority
Trainee's Aadhaar Card.
Aadhar card of parents.
Proof of parental income if concession or freeship is required
Photo 4 (Passport Size)
Education certificate
PAN card of parents and trainee
विकलांगता प्रमाण पत्र सरकारी प्राधिकारी से।
प्रशिक्षु का आधार कार्ड।
माता-पिता का आधार कार्ड।
माता-पिता की आय प्रमाण यदि रियायत या फ्रीशिप की आवश्यकता हो
फोटो 4 (पासपोर्ट आकार)
शिक्षा प्रमाण पत्र
माता-पिता और प्रशिक्षु का पैन कार्ड
Q7.Currently we don't have a Disability Certificate can he/she do the course.
डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट अभी नहीं बना है तो क्या वो यह कोर्स कर सकता है.
Ans - Provisional admission can be taken if you have a report of the child from a government hospital, in which his intelligence level is given. But during the certain period of time you must deposit disability certificate duly signed from government authority
प्रोविजनल एडमिशन ले सकते हैं यदि आपके पास बच्चे की सरकारी अस्पताल की रिपोर्ट है जिसमे उसकी बुद्धिमता-स्तर दिया गया हो. परन्तु समय पर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र सरकारी प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया जमा करना होगा
Q8. Is computer / laptop necessary for online class
क्या ऑनलाइन क्लास के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप जरूरी है
Ans- No, you can also do a course through a smartphone, but you may need to practice information technology training. How much is the salary in the job after the course
जी नहीं आप स्मार्ट फ़ोन द्वारा भी कोर्स कर सकते हैं , परन्तु इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण में अभ्यास के लिए आपको आवश्यकता हो सकती है.
Q.9 How many hours is the class in a day
प्रतिदिन कितने घण्टे की क्लास होती है
Ans - (Daily) 4 hours
(प्रतिदिन ) ४ घंटे
Q.10 Do you conduct class every day
क्या क्लास रोज़ होती है
Ans- Monday to Friday
सोमवार से शुक्रवार
Q.11 In which language course be taught
कोर्स को कौन सी लैंग्वेज में पढ़ाया जाता है
Ans- Hindi and English both languages.