विषय

सम्‍मेलन के लिए निम्‍न विषय प्रस्‍तावित हैं। इनमें से किसी एक पर आलेख भेजा जा सकता है। इनके अतिरिक्‍त भी सम्‍मेलन के मूल विषय से संबद्ध किसी अन्‍य विषय पर आलेख प्रस्‍तुत किया जा सकेगा।

  • वैश्विक संदर्भ में हिंदी

  • हिंदी-उर्दू अनुवादों के माध्‍यम से अंतर-सांस्‍कृतिक संवाद

  • समस्‍त विश्‍व के विश्‍वविद्यालयों में हिंदी/उर्दू विभागों की भूमिका

  • राष्‍ट्रवाद/अंतरराष्‍ट्रीयवाद और हिंदी/उर्दू साहित्‍य

  • प्रवासी संस्‍कृतियों में हिंदी/उर्दू भाषार्जन की प्रासंगिकता

  • मीडिया में हिंदी भाषा का प्रयोग

  • वैश्विक बाज़ार और हिंदी

  • हिंदी साहित्‍य और विश्‍व साहित्‍य

  • साहित्‍य में मानवतावाद और अस्मिता : हिंदी और विश्‍व