इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय (1924 में स्‍थापित) दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे पुराना महिला कॉलेज है। इस महाविद्यालय की स्थापना स्‍त्री-शिक्षा एवं स्‍त्री-सशक्तिकरण के राष्ट्रीय अभियान को रूप देने के लिए हुई। भव्‍य परिसर में अवस्थित यह एक विरासत स्‍थल है और दिल्ली के मानचित्र पर इसका ऐतिहासिक महत्त्‍व है। इसके विभिन्न स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में लगभग 3500 छात्राएँ हैं । मानविकी, गणित तथा वाणिज्य के क्षेत्र में कॉलेज ऐसे अनेक पाठ्यक्रम चलाता है जिनमें अंत:विषय अध्ययन को प्रोत्साहन दिया जाता है। महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत के भाषा और सहित्य विभागों के साथ यहाँ मल्टी मीडिया और जनसंचार विभाग भी है

महाविद्यालय की छात्र सेवाओं में विविधता एकीकरण कार्यक्रम सम्मिलित है। शिक्षा और शिक्षण की अपनी दृष्टि को व्यापक बनाने के लिये महाविद्यालय द्वारा विविध शोध और शिक्षा संसाधन केंद्र स्थापित किये गये हैं। संग्रहालय और अभिलेखागार शिक्षा संसाधन केंद्र में महाविद्यालय की विरासत और समकालीन प्रदर्श हैं। पृथ्वी अध्ययन केंद्र में पारिस्थितिकि और पर्यावरण में शोध को प्रोत्साहन दिया जाता है। अंत:विषय अध्ययन केंद्र में महाविद्यालय के सभी विषयों का समावेश है। संगीत अभिलेखागार और श्रवण कक्ष हिंदुस्तानी संगीत का आनंद ऊठाने और उसे बढावा देने के लिये स्‍थापित किया गया है। संस्कृत अध्ययन और शोध केंद्र में संस्कृत और संस्कृत अध्ययन में विशेषीकृत ज्ञान और कौशल को प्रोत्साहित किया जाता है। अनुवाद और अनुवाद अध्ययन केंद्र भाषाओं में स्वतंत्र शोध और कौशल विकास के लिये स्थापित किया गया है।