17 नवम्वर 2019, विश्वविद्यालय में एक 24 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया।
25 अक्टूवर 2019, धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम मनाया गया।
22 अक्टूवर 2019, उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, हरिद्वर से विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिये आये।
17 सितम्बर 2019 को विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम मनाया गया ।
31 अगस्त्य 2018 को मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, रूड़की से विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिये आये।
* फरवरी 2016 में हर्बल एक्स्पो, देहरादून में 2 स्टालों का सुव्यवस्थित संचालन ।
* मार्च 2015 तथा मार्च 2016 में गोविन्द वल्लभपंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर में आयोजित 'अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग' में विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टाल का संचालन ।
* योग, संस्कृति व आध्यात्म पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, देव संस्कृति विश्वविद्यालय में विदेश से आने वाले प्रतिभागियों हेतु यज्ञोपैथी, पंचकर्म, मर्म चिकित्सा, आदि विषयों पर व्याख्यान तथा इनका प्रायोगिक अभ्यास ।
* BHEL हरिद्वार में अक्टूबर 2014 में 'जड़ी-बूटी संरक्षण एवं संवर्धन' विषय पर व्याख्यान ।
* रायवाला कैंट देहरादून में आर्मी के जवानों व आफ़ीसर्स के मध्य 'आयुर्वेद तथा समग्र स्वास्थ्य प्रबन्धन' विषय पर व्याख्यान ।