यहाँ पर लगभग 30 प्रकार के विभिन्न रोगों (कैंसर, मधुमेह, दमा, आदि) हेतु हवन सामग्री तैयार की जाती है तथा रोगियों को यज्ञ द्वारा उपचार दिया जाता है।
यहाँ पर औषधियों की सफाई, कुटाई, पिसाई, आदि करके विभिन्न आयुर्वेदिक योग (च्यवनप्राश, बादाम पाक,अश्वगंधा पाक, छुहारा पाक, आदि) निर्मित किए जाते हैं।
3. Dhanvantari Vatika (Garden of medicinal plants)
यहाँ पर 250से अधिक औषधीय पादपों, वृक्षों का संग्रह तथा संरक्षण है।
इसमें पंचकर्म चिकित्सा द्वारा रोगियों का बाह्य एवं आंतरिक शोधन किया जाता है।
इसमें रोगियों के मर्म बिन्दुओं पर विशेष विधि द्वारा चिकित्सा दे कर रोगों की चिकित्सा की जाती है।
6) Daily Consultancy (दैनिक परामर्श)
विभाग के अंतर्गत 3 बाह्य रोगी परामर्श कक्ष नियमित संचालित होते हैं, जिनमें रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा की सलाह दी जाती है।