***********************
***********************
मुख्य घटक द्रव्य -
छुहारा (गुठली रहित), सफ़ेद मुसली, काली मुसली, बला, लौंग, जायफ़ल, जावित्री, तेजपत्र, दालचीनी, सूखे मेवे इत्यादि।
मुख्य उपयोग –
शक्तिवर्धक
पौष्टिक
रसायन
रोग प्रतिरोधक शक्ति वर्धक
वीर्य वर्धक
अन्य उपयोगी बातें –
छुहारा में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम पाया जाता है, जो कि वजन कम करने, कैंसर, दिल संबंधी जैसी कई गंभीर बीमारियों से बचाता है।
छुहारा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी पाया जाता है, जो कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। साथ ही यह शरीर में नए सेल्स का निर्माण भी करता है।
इसमें डाइटरी फाइबर पाए जाते हैं; इस कारण से पाचन तंत्र मजबूत होता है, कब्ज रोग दूर होता है।
इससे हमारी हड्डियां मजबूत हो जाती है। छुहारे में होने वाले फाइबर कोलोन कैंसर को दूर करने में मददगार है।
प्राप्त करने के लिये सम्पर्क करें (प्रात: 10 से सायं 5 बजे के मध्य) -
आयुर्वेद एवं समग्र स्वास्थ्य विभाग, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुँज, हरिद्वार
फोन नं० - 9258360953
ईमेल - dahh@dsvv.ac.in