इस विशाल देश की आत्मा गांवों में बस्ती है। परंतु गांवों की पवित्रता को शहर की चमक ने धूमिल कर दिया है। गाँव को उसकी पवित्रता प्राप्त होती है वहां के जल-जीवन एवं जीव-जंतुओं से। और इन्ही के हालात सुधारने के लिए उदय हुआ उन्नत भारत अभियान का। उन्नत भारत अभियान का शुभारंभ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ११ नवंबर, २०१४ को किया गया। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों एवं छात्रों को ग्राम्य वास्तविकताओं से अवगत कराना, और स्थानीय आवशक्ताओं के अनुरूप समाधान को विकसित करना है। जैसा की गाँधीजी ने कहा है कि, "प्रत्येक देशभक्त के समक्ष यह चुनौती होगी की भारत के गांवों का ऐसा पुनर्निर्माण किस प्रकार किया जाए की कोई भी व्यक्ति उनमें भी उतनी ही आसानी से रह सके, जैसे शहरों में रहा जाता है"। "तकनीकी संस्थाओं का ज्ञान, सवैच्छिक संगठनों का अनुभव, सरकार के संसाधन सभी को मिलाकर गांवों के विकास के लिए" उन्नत भारत अभियान की दृष्टि एवं उद्देश्य को गांधीजी के कथन को केंद्र मानकर दर्शाता है। देश की कुल जनसंख्या का तकरीबन ७० प्रतिशत गांवों में निवास करती है। गांवों में नौकरी का बड़ा अभाव है, इसी कारणवश लोगो को गांवों से शहर की ओर पलायन करना पड़ रहा है। यह पलायन शहरों पर बोझ बढ़ा रहा है। गांवों को इस काबिल बनाना की लोगो को प्रवास न करना पड़े और वे गांव में रह कर ही अपना कार्य और जीवन-यापन कर सके यहीं उन्नत भारत अभियान के मानक है। सरकार की विभिन्न योजनाएं जो गाँव वालो के लिए उत्तम साबित हो सकती है, उनको इन योजनाओं के बारे में अवगत कराना और उनको इनसे लाभ देना ही उन्नत भारत अभियान का लक्ष्य है। देशबंधु महाविद्यालय ने उन्नत भारत अभियान में अपनी भागीदारी दिखाते हुए इस कार्यक्रम में अधिकतम प्रयास करते हुए योगदान देने का प्रयत्न किया है। देशबंधु महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान इकाई ने पांच गावों को गोद लिया, जहां पहुंचकर अनेक आयोजन किए गए है। इन आयोजनों में ग्रामीण लोगो की भागीदारी सराहनीय रही। चंदनहोला, राजपुर खुर्द, भाटी माइंस, सुल्तानपुर और सतबरी वो विभिन्न गाँव है जहाँ यूबीए ने अपना कार्य किया। लोगो से वार्तालाप करते हुए विभिन्न प्रपत्र भरे गए जिन्हे जानकारी जुटाने हेतु उपयोग में लिया जाएगा। गांवों में सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान से लेकर साफ-सफाई तक, मुफ्त इलाज से लेकर गर्म कपड़े के वितरण करने तक यूबीए ने अनेक कार्यों को सम्पन्न किया है।
The conceptualization of Unnat Bharat Abhiyan started with the initiative of a group of dedicated faculty members of the Indian Institute of Technology (IIT) Delhi working in the area of rural development and appropriate technologies. The concept was nurtured through wide consultation with the representatives of several technical institutions, Rural Technology Action Group (RuTAG) coordinators, voluntary organizations and government agencies, actively involved in rural development work, during a National workshop held at IIT Delhi in September 2014. The Ministry of Human Resource Development (MHRD) formally launched the program on 11th November 2014. Unnat Bharat Abhiyan was introduced at Deshbandhu College in June 2021. The initiative was taken by Prof. Varsha Baweja who wants to serve society productively. The initiative starts with the research of a community service program. The research ended at Unnat Bharat Abhiyan. Our Principal, Prof. Rajiv Aggarwal, wrote a letter to the Unnat Bharat Abhiyan committee. And Deshbandhu College was given the status of Participating Institute. The Abhiyan was soon joined by Prof Ruby Mishra and Dr Ajay Pratap Singh Gehlot. Later Dr Seema Gupta, Dr Ashwini Kumar Singh and Dr Robin Kumar joined it. The Dedication, Patience and Perseverance of all the teachers made it a popular program in the college and it lead to the making of a team which leads to the initiation of Unnat Bharat Abhiyan for the students. The first student coordinator appointed was Mr Suraj Sharma and Ms Manaswi Rajput. In a very short span of time but with immense determination, passion and commitment towards the program made it a successful initiative.
Deshbandhu College, established in 1952 is the oldest and the largest co-educational institution in South Delhi, and promotes Arts, Commerce and Science courses. The college offers seven post graduate and eighteen undergraduate courses in disciplines ranging from languages/literature, History, Political Science, Economics, Commerce and all major branches of Sciences and Mathematics. It caters more than 5000 students every year. Presently, it has been ranked 17th in NIRF ranking in India. The sprawling campus of Deshbandhu college, with its lawns, gardens and playground provides a healthy environment for all round development of the generations to come. The campus is dotted with an administrative block, Dr. B.R. Ambedkar block, Dr. A.P.J. Abdul Kalam block, Swami Vivekananda auditorium, a huge library, newly developed extension of science block with all state-of-art facilities, well-equipped laboratories, together with students common rooms, gymnasium, canteen, photocopy facility, web access center, medical room, banking facility, a seminar hall and a botanical garden. The newly developed biodiversity park and i4 - center for research and training are other additional state-of–art facilities in the college. The college has fully functional research laboratories to pursue Doctoral and Post Doctoral research.
उन्नत भारत अभियान के साथ किसी भी नाते से जो कोई भी जुड़ा उसे ये एहसास तो अवश्य हुआ की एक बहुत बड़ी जनसंख्या के पास बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। कितने ही असंख्य लोग उन सुविधाओं से वंचित है जिनके लिए हम सुविधाओं जैसा शब्द भी प्रयोग नहीं करते। शहर की सुविधाओं के बारे में तो वे अभी तक अनजान है। उनके लिए तो सड़क, साफ पानी, दो वक्त की रोटी, पहनने करने के लिए दो जोड़ी कपड़े और सिर पर छत ही इस आधुनिक युग में विलास है। यह एक विडंबना ही है की जिन्हे एक वर्ग सुविधाएं तक नहीं समझता वह किसी दूसरे वर्ग के लिए विलास का कारण बन सकती है। उन्नत भारत अभियान से जुड़े हर एक शिक्षक एवं विद्यार्थी के लिए आज यह अभियान उनके दैनिक जीवन में समावेशित है। उनके दिल और दिमाग में हर एक वक्त उन गरीबों का जिक्र रहता है जिनके लिए हर एक सदस्य अपना योगदान दे रहा है। इस अभियान को संचालित करते समय जिन भी समस्याओं ने दस्तक दी उनका चुनौतीपूर्ण रूप से पूरे समूह ने मिलकर सामना किया। हम उन गांवों में जो कुछ भी कर पाए उसके लिए हमारे अंदर आनंद का भाव है, परंतु हमेशा ये एहसास की अभी बहुत से कार्य शेष है हमारी संतुष्टि के मध्य प्रतिरोध का कारण बनता है। गांव के लोगो की मुस्कुराहट ही हमारा एक मात्र पुरस्कार है जिसे पाकर हमारे अंदर लगातार स्वार्थरहित भावना से कार्य करने हेतु, आकांक्षा हिलोरे मारती है। हमारा लक्ष्य न केवल गांव के लोगो के प्रति अपना कर्तव्य है बल्कि इसके अतिरिक्त शहरों में ये जागरूकता फैलाना भी है की हर एक नागरिक का यह उत्तरदायित्व है की उन्हे भी उन लोगो के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए जिनके सहारे के बिना एक वक्त की रोटी भी उन्हें नसीब न हो। हमारा इसमें पूर्ण विश्वास है की सभी के योगदान से ही इस विशेष वर्ग का उत्थान हो सकता है, परिणामस्वरूप तब इस देश में समानता का भाव उत्पन्न होगा, जिससे देश की आत्मा के विकास को भी बल मिलेगा। जब तक इस देश की आत्मा का पेट नही भरेगा, हम संतुष्टि से बैठ नहीं सकते है। हमारे मन-मस्तिष्क में लगातार इस भाव की धारा बहती रहनी चाहिए जिसे हम अन्य धाराओं के सहयोग से असंख्य लोगो का भला कर अपना कर्तव्य पूर्ण कर सके।