एनरोलमेंट व प्रोफाइल सत्यापन
NATS पोर्टल पर एनरोलमेंट के ४ चरण हैं : योग्यता चेक, पर्सनल, एजुकेशनल और बैंक विवरण
ऑनलाइन एनरोलमेंट हेतु निम्न साथ रहना अनिवार्य है
१. मोबाइल नंबर
२. ई -मेल ID
३. फोटो (jpg फॉर्मेट)
४. आधार कार्ड (pdf फॉर्मेट)
५. टेक्निकल बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत डिप्लोमा या ग्रेजुएशन सर्टिफ़िकेट / प्रोविशनल सर्टिफ़िकेट
/cumulative मार्क शीट (इंटरनेट मार्क शीट मान्य नहीं है)
६. बैंक पासबुक (pdf फॉर्मेट)
ऑनलाइन एनरोलमेंट फॉर्म जमा होने के बाद वेरिफिकेशन के लिए जाता है।
एनरोलमेंट Verify होने के बाद User ID मिलती है। User ID व password द्वारा अभ्यर्थी NATS पोर्टल की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
एनरोलमेंट में Seek Clarification कमेंट होने पर अभ्यर्थी कमेंट के अनुसार फॉर्म में सही विवरण देकर वेरिफिकेशन के लिए एनरोलमेंट फॉर्म दोबारा submit करें।
एनरोलमेंट Reject होने पर अभ्यर्थी १५ दिनों के बाद दोबारा ऑनलाइन एनरोलमेंट फॉर्म जमा कर सकता है।