AICTE व UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से डिप्लोमा व ग्रेजुएट इंजीनियरिंग उत्तीर्ण (pass -out) योग्य (eligible ) अभ्यर्थी NATS पोर्टल पर १ वर्ष की अप्प्रेन्टिस ट्रेनिंग के लिए Enrollment कर सकते हैं।
NATS पोर्टल की सभी सुविधाएँ ऑनलाइन है। NATS पोर्टल पर स्टूडेंट को निम्न सुविधाएँ प्रदान की गई है:
१. एनरोलमेंट व प्रोफाइल वेरिफिकेशन
२. भारत के किसी भी राज्य में स्थित केंद्र सरकार, राज्य सरकार या निजी औद्योगिक संस्थानों को सर्च करके इच्छानुसार अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन करना
३. BOAT द्वारा समय समय परआयोजित किये जाने वाले Job Fair की जानकारी, आवेदन करना व अपरेंटिस के नए प्राप्त करना
४. औद्योगिक संस्थान (Industry) में अप्रेंटिसशिप अवसर की जानकारी व आवेदन (Apply) करने की सुविधा
१. NATS पोर्टल पर दिए गए मोबाइल नंबर, ई-मेल, कोर्स टाइप (डिप्लोमा / ग्रेजुएट) तथा स्थाई पता बदलने की अनुमति नहीं है
२. नया एनरोलमेंट फॉर्म पूर्ण रूप से भर कर जमा करने की समय सीमा १५ दिन की है, ऐसा नहीं होने पर आपका एनरोलमेंट स्वतः निरस्त हो जायेगा।
३. एनरोलमेंट verification होने तक अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल में दी गई (उपरोक्त के अतिरिक्त) कोई भी जानकारी बदल सकता है।
२. NATS पोर्टल के द्वारा सभी सूचनाएँ आपके मोबाइल अथवा ई-मेल पर ही प्रेषित की जाती हैं, अतः आपसे अनुरोध है कि एनरोलमेंट के लिए अपने व्यक्तिगत मोबाइल और ई-मेल का ही प्रयोग करें।
५. एनरोलमेंट वेरिफिकेशन के बाद प्रोफाइल में किसी भी जानकारी में परिवर्तन हेतु studentquery@boatnr.org पर ई -मेल करें
६. एनरोलमेंट के लिए शैक्षिक योग्यता हेतु Technical Board या University द्वारा प्रदान किया हुआ Provisional सर्टिफ़िकेट या डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट ही मान्य है, अन्य कोई भी document मान्य नहीं होगा।
७. यदि एनरोलमेंट के समय आपके कॉलेज / यूनिवर्सिटी का नाम dropdown लिस्ट में नहीं दिखाई दे रहा है, तो नज़दीकी BOAT (NR) से संपर्क करे और साथ ही अपने कॉलेज के संबंधित अधिकारी को NATS पोर्टल पर एनरोलमेंट करने हेतु सूचित करें।
८. एनरोलमेंट फॉर्म रद्द (Reject) होने को परिस्तिथि में, १५ दिन बाद दोबारा एनरोलमेंट किया जा सकता है।