Sidharth Shukla का हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी इंडस्ट्री के सफल अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार 2 सितंबर को मुंबई में हुआ दिहांत

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी इंडस्ट्री के सफल अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार 2 सितंबर को दिहांत हो गया है, मुंबई में स्थित कपूर हॉस्पिटल ने सिद्धार्थ की मौत की पुष्टि की है।

डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई ली थीं, परन्तु वह आज की सुबह देख ही नहीं पाए।

अभिनेता की इस तरह अचानक मृत्यु होने की वजह से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री काँप उठी है, तमाम बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 के विनर तो रहे ही थे, लेकिन इसके साथ उन्होंने टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सातवां (7 ) सीज़न भी अपने नाम किया था। टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस शो बालिका वधू के शुक्ला लीड एक्टर थे जिसके ज़रिये उन्होंने पूरे देश भर में अपनी पहचान बनाई थी।

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में 12 दिसंबर 1980 में हुआ था, बता दें कि इन्होनें अपने करियर का आगाज़ एक मॉडल के तौर पर किया था। वर्ष 2004 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, 2008 में सिद्धार्थ बाबुल का आंगन छूटे ना टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे, परन्तु उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से ही हुई थी, जिसके ज़रिए वह पूरे देशभर में फेमस हो गए थे।

Original Source: https://bit.ly/3t9E0G5