DMRC: दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी, देखें नई फेयर लिस्ट

राजधानी दिल्ली की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द ही करना पड़ेगा महंगाई का सामना, 1 अक्टूबर से बढ़ेगा मेट्रो का किराया

राजधानी दिल्ली की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द ही महंगाई का सामना करना पड़ेगा।DMRC ( दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन) 1 अक्टूबर 2021 से मेट्रो का किराया बढ़ाने जा रहा है, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) पहले फेज़ का किराया बढ़ाने के बाद अब दूसरे फेज़ का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक, जहां दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 50 रुपए था वह 1 अक्टूबर के बाद से 60 रुपए हो जाएगा।

खबर के मुताबिक, DMRC ने पहले फेज़ का किराया 10 मई 2021 को बढ़ाया था, जिसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपए किया गया था और सबसे अधिकतम किराया 50 रूपये किया गया था। खैर, दिल्ली मेट्रो में सफर करना यात्रियों के लिए 10 अक्टूबर 2021 से, 20 से 33 फीसदी तक महंगा हो जाएगा।


DMRC: न्यू स्लैब


  • 0 से 2 किलोमीटर- 10 रुपए, इस किराए में कोई परिवर्तन नहीं।

  • 2 से 5 किलोमीटर- 20 रुपए, अभी यह किराया 15 रुपए है।

  • 5 से 12 किलोमीटर- 30 रुपए, अभी यह किराया 20 रुपए है।

  • 12 से 21 किलोमीटर – 40 रुपए, अभी यह किराया 30 रुपए है।

  • 21 से 32 किलोमीटर – 50 रुपए, अभी यह किराया 40 रुपए है।

  • 32 किलोमीटर से अधिक – 60 रुपए, अभी यह किराया 50 रुपए है।

Original Source: https://bit.ly/3jo3JYi