Bihar Solar Plant Anudan Yojana यह बिहार सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें कोइ भी बिहार का नागरिक अपने घर में या अपने किसी भी निजी काम के लिए Solar System Install करवाना चाहता है, तो उस नागरिक को बिहार सरकार की तरफ से Solar Anudan प्राप्त होगा। वह अनुदान कितना होगा यह हम नीचे इसी आर्टिकल में जानेंगे।
अगर कोइ नागरिक 3KV का Power Plant Install करता है तो उसे 65% अनूदान देगी बिहार सरकार और अगर कोइ नागरिक 3KV से ज्यादा solar Plant लेता है तो उसे 45% का अनुदान सरकार से प्राप्त होगा। यह अनुदान सरकार से बिहार के नागरिक को कैसे मिलेगा यह जानकारी हमने इसी आर्टिकल में आगे दी हुईं है तो इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।
इस योजना के तहत अगर नागरिक अपनें घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाते है तो उनका बिजली बिल कम आएगा।
घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगाने से घर में ठंडक रहेगी।
पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा इस योजना से।
पर्यावरण का संरक्षण होगा।
इस योजना के तहत नागरिक कम लागत में सोलर पैनल को अपने घर में इंस्टाल करवा सकता है।
इस योजना का यहीं उद्देश्यों है की इससे बिहार के नागरिक के बिजली बिल में कमी होगी। क्योंकि इस योजना के तहत बिहार के लोगो के घर के उपर Solar Rooftops लगाए जाएंगे। इससे बिहार के नागरिक के घर तक GEB से Supply आता है उसका ज्यादा यूज नही होगा। इस तरह से बिहार के नागरिक का बिजली बिल कम आएगा। इस योजना में बिहार सरकार नागरिकों solar Rooftops लगाने के लिए अनुदान भी दे रही है।
इसके चलते बिहार के नागरिक बहुत ही कम लागत में सोलर प्लांट अपने घर ने इंस्टॉल करवा सकते है। बिहार का नागरिक बिहार की नॉर्थ और साउथ बिहार में से किसी भी कम्पनी से सोलर पैनल खरीद सकती है। इन कंपनी के जरीए जब आप सोलर पैनल खरीदते हो तो उसके बाद कंपनी के लोग ही आपके घर आ कर सोलर पैनल को फीट कर जाएंगे। अगर 5 साल तक आपके सोलर पैनल में कोई भी हानि होती है या खराब हो जाती है तो उसे कंपनी के लोग आ कर ठीक कर जाएंगे वो भी मुफ्त में।
Bihar Solar Plant Anudan Yojana Eligibility
Bihar Solar Plant Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी पात्रता होनी चाहिए तभी वो इस योजना का लाभ ले सकता है। तो चलिए जानते है इस योजना की पात्रता के बारे में।
आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 साल से अधीक होनी चाहीए।
आवेदक के पास सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए घर की अच्छी और बड़ी छत होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ वही नागरिक ले सकते है जिन्होंने अपना बिजली का पूरा बिल भर दिया हो। अगर किसी व्यक्ति का बिजली का बिल भरना बाकी है तो ऐसे व्यक्ति का आवेदन रद कर दिया जाएगा।
अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है। जब आप इस योजना में आवेदन करोगे तब आपको कुछ दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी यहां नीचे दी हुईं है।
आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
आवेदक के पास बिजली बिल भी होना चाहीए।
आवेदक का आय प्रमाण पत्र
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
अगर आप भी बिहार में रहते है और आपकी बिजली का बिल कम करना चाहते है तो सरकार ने आपके लिए ही इस Solar Plant Anudan Yojana का प्रारंभ किया है। इस योजना में आवेदन करने के लिय आपको अपने नजदीकी Power Distribution Company कोन सी है यह पता करना होगा। इसमें दो कंपनी है।
Bihar South Zone और Bihar North Zone हमने यहां नीचे इन दोनों में आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में आवेदन करना चाहते हो तो उसकी जानकारी यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। तो चलिए इस ऑनलाईन प्रक्रिया को जानते है।
इसके लिए आवेदक को Bihar South Zone की Ofiicial वेबसाईट पर जाना होगा जिसकी लिंक उपर लिंक सेक्शन में भी दी हुईं है।
उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
वहां होम पेज पर ही आवेदक को New Consumer Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आवेदक को अपना मोबाईल नंबर और CA नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद Validate के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद अगर आप इस योजना के लिए Valid हो तो आपके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसमें जो भी जानकारी मांगी है वो सारी जानकारी अच्छे से भर दिजिए उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लीक कर दीजिए।
इस तरह से आवेदक South Zone में आवेदन कर सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बिजली ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं
इसके लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक को वहां होम पेज पर ही लॉगिन की जानकारी भरने का ऑप्शन मिलेगा।
उसमें आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
उसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दिजिए। इस तरह से आवेदक इसमें लॉगिन कर सकता है।
जिस तरह से हमने South Zone के लिए आवेदन प्रक्रिया देखी यही प्रक्रिया North Zone के लोगो के लिए भी है। इसलिए यहां हमने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को नही बताया है।
अगर आप इस योजना की Official पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हो लेकिन आप किसी कारणवश अपना लॉगिन पासवार्ड भूल गए हो तो आप नया पासवर्ड कैसे बना सकते हो उसके बारे में हम जनेंगे।
इसके लिए आवेदक को होम पेज पर लॉगिन की जानकारी दर्ज करने का बटन मिलेगा उसके नीचे आपको एक Forgot Password का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आवेदक को CA नंबर और आवेदक का नाम दर्ज करना होगा इसके साथ आवेदक को अपना ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा।
उसके बाद Reset Password पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद पासवर्ड बदलने की लिंक आपके ईमेल पर आ जाएगी। इस लिंक की सहायता से आप पासवर्ड बदल सकते हो और आप इसमें लॉगिन कर सकते हो।
इसके लिए कुछ जरूरी प्रोसेस निचे दिए गये:
Step 1: Site Survey. Book Engineer Visit from here.
Step 2: System Capacity, Budget & Performance
Step 3: Subsidy
Step 4: Buy & Installation
Step 5: Net Meter