सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2024 के तहत, केंद्र सरकार देशभर में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य घरेलू और व्यावसायिक उपयोग के लिए सौर पैनल लगाने पर सब्सिडी देना है, जिससे बिजली की लागत कम की जा सके। इस योजना से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि बिजली उत्पादन से अतिरिक्त आय भी हो सकती है।
इस योजना के तहत अगर नागरिक अपनें घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाते है तो उनका बिजली बिल कम आएगा।
घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगाने से घर में ठंडक रहेगी।
पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा इस योजना से।
पर्यावरण का संरक्षण होगा।
इस योजना के तहत नागरिक कम लागत में सोलर पैनल को अपने घर में इंस्टाल करवा सकता है।
इस योजना का यहीं उद्देश्यों है की इससे बिहार के नागरिक के बिजली बिल में कमी होगी। क्योंकि इस योजना के तहत बिहार के लोगो के घर के उपर Solar Rooftops लगाए जाएंगे। इससे बिहार के नागरिक के घर तक GEB से Supply आता है उसका ज्यादा यूज नही होगा। इस तरह से बिहार के नागरिक का बिजली बिल कम आएगा। इस योजना में बिहार सरकार नागरिकों solar Rooftops लगाने के लिए अनुदान भी दे रही है।
इसके चलते बिहार के नागरिक बहुत ही कम लागत में सोलर प्लांट अपने घर ने इंस्टॉल करवा सकते है। बिहार का नागरिक बिहार की नॉर्थ और साउथ बिहार में से किसी भी कम्पनी से सोलर पैनल खरीद सकती है। इन कंपनी के जरीए जब आप सोलर पैनल खरीदते हो तो उसके बाद कंपनी के लोग ही आपके घर आ कर सोलर पैनल को फीट कर जाएंगे। अगर 5 साल तक आपके सोलर पैनल में कोई भी हानि होती है या खराब हो जाती है तो उसे कंपनी के लोग आ कर ठीक कर जाएंगे वो भी मुफ्त में।
इस योजना के अंतर्गत, आपको सोलर पैनल की लागत पर सब्सिडी मिलती है, जिससे सोलर पैनल लगाना किफायती हो जाता है।
एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद, बिजली की लागत में काफी कमी आती है।
अगर आपके सोलर पैनल जरूरत से अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं, तो आप इसे सरकारी ग्रिड में बेच सकते हैं।
सौर ऊर्जा स्वच्छ और नवीकरणीय स्रोत है, जिससे प्रदूषण में कमी आती है।
एक बार सोलर पैनल लगाने पर यह 20 से 25 वर्षों तक बिजली उत्पन्न करता है, जिससे लंबे समय तक फायदा मिलता है।
अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है। जब आप इस योजना में आवेदन करोगे तब आपको कुछ दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी यहां नीचे दी हुईं है।
निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बिजली बिल
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
सबसे पहले, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपने राज्य का चयन करें और स्थानीय वितरण कंपनी का चयन करें।
निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बिजली बिल और अन्य जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
अपने छत की जरूरतों के अनुसार सोलर पैनल का चयन करें।
एक बार आपके आवेदन की स्वीकृति मिल जाए, तो सब्सिडी का लाभ उठाते हुए सोलर पैनल लगवाएं।
उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
वहां होम पेज पर ही आवेदक को Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
इसके लिए कुछ जरूरी प्रोसेस निचे दिए गये:
Step 1: Site Survey. Book Engineer Visit from here.
Step 2: System Capacity, Budget & Performance
Step 3: Subsidy
Step 4: Buy & Installation
Step 5: Net Meter