MSME Registration
What is MSME?
MSME का पूरा नाम Micro, Small and Medium Enterprises (सूक्षम, लघु एवं मध्यम) है, ये ऐसे उद्योग होते है जो विशाल नहीं होते बल्कि ये विशाल उद्योगों के लिए सहयोग का काम करते है जैसे उन्हें कच्चा माल उपलब्ध करवाना, उनके लिए सहयोगी चीज़े बनाना, इसके आलावा खुद के लिए भी कुछ Products बनाना। भारत में सरकार इन उद्योगों को काफी बढ़ावा देती है और इन्हे स्थापित करने के लिए लोन भी देती है, लेकिन इसके लिए आपका बिज़नेस प्लान अच्छा होना चाहिए।
Classification of MSME
MSME के अंतर्गत तीन तरह के उद्योग आते है Micro, Small and Medium (सूक्षम, लघु एवं मध्यम)। इन तीनो में फर्क के लिए इन्हे सरकार ने इनके Investment और Turnover के अनुसार परिभाषित किया है।
Benefits of MSME Registration in India
Bank Loans (Collateral Free)
Subsidy on Patent Registration
Overdraft Interest Rate Exemption
Industrial Promotion Subsidy Eligibility
Protection against Payments (Delayed Payments)
Fewer Electricity Bills
ISO Certification Charges Reimbursement
and many more…
कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता हो, नीचे लिंक में दिए फॉर्म को भर सकता है|
सर्टिफिकेट 1 दिन में मिल जाएग।
पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है।
हमारी फीस ₹ 700 है|
Contact us
Phone : +91-801-000-55-52
Write us at : info@shivarora.com
Office Locations:
Chandni Chowk (Delhi) * Shastri Nagar (Delhi) * Raj Nagar Extension (Ghaziabad)...
We provide services in all over India.