स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन, SBINREA  इंदौर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर के सेवानिवृत्त साथियों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1984 में की गयी थी, तब से अगस्त 2010 में भारतीय स्टेट बैंक में विलय होने तक निरंतर एवं स्वतंत्र रूप से सदस्यों की समस्याओं को सुलझाने में यह सहयोग प्रदान करता रहा है. विलय के बाद भी सदस्यों की इच्छा के अनुरूप एसोसिएशन को यथावत रखकर, अपने स्तर पर एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से सदस्यों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, साथ ही यह भी तय किया गया है कि समय समय पर मिलन समारोह एवं वार्षिक साधारण सभा पूर्ववत आयोजित किया जाना जारी रखा जाए. तदनुसार वर्ष में कुल 3 बार ऐसे आयोजन सहभोज के साथ किये जाते हैं जिसमें 500 से 600 साथियों की उपस्थिति रहती है. इतने साथियों से एक साथ मिलना वास्तव में एक दुर्लभ संयोग होता है. आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि वर्तमान में एसोसिएशन की सदस्य संख्या 2700 से अधिक हो चुकी है. एसोसिएशन ने डिजिटलाइजेशन में भी कदम बढाए हैं. पूरा डेटाबेस कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. सदस्यों की डायरेक्टरी प्रति वर्ष सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराई जाती है. सभी सदस्यों को, क्षेत्रवार बनाये गये 50 व्हाट्सएप्प ग्रुप्स के माध्यम से निरंतर अद्यतन समाचार - परिपत्र इत्यादि प्रेषित किये जाते हैं. इन क्षेत्रों में प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकतानुसार क्षेत्र प्रतिनिधि भी मनोनीत किये गये हैं जो अपने क्षेत्र के सदस्यों की कठिनाइयों को हल करने में उनकी मदद करते हैं तथा पेंशनर्स से सम्बन्धित तिविधियों को संयोजित भी करते हैं. एसोसिएशन के ईमेल ग्रुप में भी 1500 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं जिसके माध्यम से विभिन्न परिपत्र – प्रपत्र इत्यादि सदस्यों को प्रेषित किये जाते हैं. एसोसिएशन की अपनी एक वेबसाइट भी है, जिसके माध्यम से कोई भी कहीं भी पेंशनर्स के विभिन्न विषयों पर वांछित सामग्री एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है. सदस्यता प्राप्त करने हेतु भी ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म की सुविधा उपलब्ध है. कोई भी साथी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म प्रेषित कर सदस्यता ग्रहण कर सकता है. एसोसिएशन का एक फेसबुक ग्रुप भी है जहां सदस्य पेंशनर्स के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकते है. पेंशनर्स के विभिन्न विषयों पर 56 से अधिक वीडियोज के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई है, जो कि वेबसाइट पर एवं यू-ट्यूब के हमारे चैनल sbinrea पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, एसोसिएशन द्वारा पेंशनर के विभिन्न विषयों पर हिंदी में एक पेंशनर्स-बुकलेट का भी प्रकाशन 2020 में किया गया था, जिसका अद्यतन द्वितीय संस्करण फरवरी 2023 में जारी किया गया है, जिसमें विषय-वार जानकारी के अलावा विभिन्न फ़ॉर्मेट्स भी उपलब्ध कराए गये हैं.  इन सब चीजों से जुड़ने हेतु हम आव्हान करते हैं कि इंदौर-बैंक का कोई भी सेवानिवृत्त साथी अथवा फेमेली पेंशनर हमारी एसोसिएशन की सदस्यता लेकर उपरोक्त सुविधाओं का लाभ अवश्य ले व अपना जीवन और अधिक आनंददायक बनाए. अंत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन आपके सुखमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना करता है. सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः.