सनातन धर्म में हर प्राकृतिक चीज पूजनीय 

सनातन धर्म में हर प्रकृति से जुड़ी चीज ईश्वर तुल्य है 

सनातन धर्म की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहा हर प्राकृतिक चीज को ईश्वर की सत्ता का सद्श्य मानकर पूजनीय बताया गया है . कण से लेकर सूर्य तक . धरती माता तू बड़ी , तुझसे बड़ो ना कोई , थारे ऊपर पाँव रखु , वैकुण्ठ का बास बसु . 

धरती को माँ , आकाश को पिता , हवा और जल को प्राण देने वाले बताये गये है . जगत में दिखने वाला और जीवन देने वाला सूर्य देव है . वही रात्रि में उनके भाई चन्द्र देवता है . धरती पर पवित्र और धार्मिक नदियों का गुणगान है और हर संध्या उनकी आरती की जाती है . 

भारत में कई धार्मिक पर्वत है जैसे कैलाश पर्वत , गोवर्धन , विन्ध्याचल , हिमालय  आदि  ये सब अपनी पौराणिक कथाओ के कारण पूजनीय है . ये प्रकृति को जन्म देने वाले है . वर्षा का मुख्य कारण यही है जिससे की धरती हरी भरी रहती है .