भजन का अर्थ है हो भक्ति में मन भजे . अब दिल जब परम पिता परमेश्वर के प्रेम में उनकी महिमा को गाये या फिर शब्दों के शंगार से प्रभु को रिझाये वो ही भजन है . भजन के बोल गागर में सागर का कार्य करते है और वे भक्तिमय दिल के अरमान प्रभु से बोलते है .
7 bhajan लिरिक्स वेबसाइट से आप देख सकते है एक से बढ़कर एक हिन्दू भजन लिरिक्स . इसमे आपको भगवान के भजनों के लिरिक्स मिल जायेंगे वो ही केटेगरी के अनुसार जैसे कृष्ण भजन , गुरु भजन , हनुमान भजन , शिव भजन , माता भजन आदि .
यूट्यूब की दुनिया में इन्हे मिलियन में व्यू मिले है और बहुत से प्यारा मिला है .