Meditation Centre
ध्यान केंद्र
Meditation @ 4AM - Free Meditation Session - Nirmala Shrivastava - FAQ
यह कुदरत के साथ संपर्क साधने की एक प्रक्रिया है वही कुदरत जो फूलों में रंग, फूलों को फलों, धरती में खुशबू, समय पर बारिश, पहाड़, जंगल, सूर्य, चांद, तारे इन सभी का एक नियम व तरीके से अपने कार्य करना ही कुदरत है ध्यान द्वारा हम कुदरत के साथ संपर्क स्थापित करते हैं और फिर यह शक्ति हमारे जीवन यापन की आवश्यकता तथा हमें हमारे जीवन का उद्देश्य प्रदान करती है
सहजयोग ध्यान की एक विधि है यह हमारे पारंपरिक ध्यान विधि पर ही आधारित है इस विधि को डॉ निर्मला श्रीवास्तव जी ने खोज करके इसे बहुत ही आसान बना दिया अब जनसाधारण के लिए इसे समझना और भी आसान हो गया है उन्होंने 1970 से सभी को बताना शुरू कर दिया था यह पूर्ण रूप से “निशुल्क” है
यह ध्यान विधि अनुभूति प्रदान करती है इसमें ध्यान के बारे में जानने वाले को "चैतन्य लहरियों" का एहसास होता है यह कई अन्य विधियों की तरह कल्पना, सम्मोहन या अन्य काल्पनिक साधनों पर नहीं बल्कि यह वास्तविक जीवन के अनुभव पर आधारित है।
ध्यान सिखाने के बदले में किसी तरह की धन की उगाही की जाती है
अनुभूति के होते ही हमें सर्वप्रथम शांति एवं ठहराव का एहसास होता है
हमें निर्विचार ध्यान की स्थिति प्राप्त होने लगती है हमारे विचारों में विलंब आने लगता है
ध्यान की निर्विकल्प स्थिति का भी हमें ध्यान होता है
हमें हमारा जीने का उद्देश्य प्राप्त होता है और हम औरों के लिए भी सौभाग्य एवं मदद का विचार करते हैं
धीरे धीरे मनुष्य अपना मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त करता है
शारीरिक चक्रों के गुणों एवं महत्व के बारे में सिखाया जाता है
चक्रों से संबंधित मुश्किलों एवं बाधाओं के बारे में बताया जाता है और उसे ठीक करने की विधि सिखाई जाती है
चक्रों को ठीक करने की विधियों में पांच तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है
इन चक्रों को ठीक करने तथा उनका लाभ प्राप्त करने की विधियां बताई जाती है
इससे हम अपनी एवं औरों की निजी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं
इसके अन्य और भी कई लाभ है आजकल इसको घर बैठे ही सीखा जा सकता है अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं