किसान भाइयों को वैश्विक महामारी COVID-19 से डरने व घबराने की नहीं बल्कि कुछ आवश्यक सावधानी बरतते हुए कृषि कार्य सम्पादित करने की आवश्यकता है. आइये जानते हैं इन प्रमुख सावधानियों को….
COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु फसल की कटाई/मड़ाई करते समय किसानों/श्रमिकों द्वारा निम्न सुरक्षा उपाय अपनाये जानेआवश्यक हैं:-
गेहूँ, सरसों, मसूर व अन्य रबी फसलों की कटाई तथा आलू की खोदाई के दौरान किसान भाई/बहन अपने मुंह वनाक को मास्क अथवा गमछे से ढककर रखें.
सरकार द्वारा तय मानक के अनुरूप कम्बाइन मशीन व थ्रेशर के साथ 3 से अधिक श्रमिक एक साथ न रहें.
इसके अतिरिक्त ये सभी श्रमिक/किसान आपस में कम से कम 3 मीटर की निर्धारित दूरी बनाकर रखें.
इन श्रमिकों को थ्रेसिंग कार्य पूरा होने तक खेत/खलिहान में ही रहना चाहिए तथा बार-बार घर नहीं जाना चाहिए.
इन श्रमिकों को नियमित रूप से बीच-बीच में सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए अथवा उन्हें अपने हाथों को बीच-बीच में 20 सेकंड तक साबुन से अवश्य धोना चाहिए.
खेत में काम कर रहे श्रमिकों/किसानों के लिए पीने का पानी व खाद्य सामग्री अलग-अलग बर्तनों में ही देना चाहिए.उन्हें किसी भी हालत में एक ही पात्र में कुछ खाने व पीने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए.
किसानों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले कृषि उपकरणों यथा हंसिया, खुरपा, कुदाल इत्यादि का समय-समय परसेनेटाइजेशन किया जाना चाहिए. एक किसान द्वारा प्रयोग किये जाने वाले उपकरण को बिना सैनेटाइज़ किये दूसराकिसान उपयोग न करे।
कृषि उपकरणों को सैनेटाइज करने के लिए साबुन अथवा डिटर्जेंट के घोल का प्रयोग कर सकते हैं.
दूसरे गाँव के श्रमिकों को कृषि कार्य हेतु नहीं बुलाना चाहिए. प्रत्येक दशा में उसी गाँव के श्रमिक से कार्य लेना चाहिए.
COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कृषि कार्य करते समय किसान भाइयों को व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत निम्न बातों का ध्यान रखनाआवश्यक है :-
खेत अथवा खलिहान में काम करने के दौरान एक कपड़े को एक बार ही पहने. दुबारा उन कपड़ों को साबुन से अच्छी प्रकारधोकर व ठीक प्रकार से सुखाकर ही पहनें.
घर से खेत/खलिहान अथवा खेत/खलिहान से घर जाने के लिए अपनी व्यक्तिगत साइकिल का प्रयोग करें. एक ट्रैक्टर परनिर्धारित न्यूनतम दूरी का ध्यान रखते हुए अधिक लोग एक साथ कदापि न बैठें.
खेत/खलिहान में काम करने के दौरान प्रत्येक किसान- अपने पानी का अलग-अलग बर्तन साथ लेकर जाएँ तथा कोशिश करेंकि इस दौरान गर्म/गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें.
कार्य के दौरान विश्राम करते समय एक दूसरे से न्यूनतम 3 मीटर की दूरी के नियम का पालन अवश्य करें.
खाने-पीने में ताजा गर्म भोजन, हरी सब्जियों व उचित मात्रा में फलों का सेवन करें.
विशेष सलाह :-
फसल की कटाई व अन्य कृषि कार्य के दौरान कृषि मौसम प्रक्षेत्र इकाई, आई आई टी रुड़की द्वारा समय-समय पर जारी भारत मौसमविभाग, मौसम केन्द्र, देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान व कृषि सलाह को अवश्य ध्यान में रखें तथा कृषि परामर्श को ध्यान में रखतेहुए कृषि कार्य सम्पादित करें.
इसके लिए एएमएफयू रुड़की द्वारा विकसित मोबाइल ऍप “मौसम” तथा वेबसाइट http://www.svbpmeerut.ac.in के साथ-साथ स्थानीयदैनिक समाचार पत्रों, का नियमित अवलोकन करते रहें.
किसान भाई अपने तथा अपने परिवार, गाँव व समाज को सुरक्षित व स्वस्थ रखने हेतु कोरोना (COVID-19) से बचाव हेतु समय-समय पर सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.