अपने महबूब की मोहब्बत को पाने की दुआ

अपने महबूब की मोहब्बत को पाने की दुआ Apne Mahboob Ki Mohabbat Ko Pane Ki Dua आज के वक़्त में हर जगह अगर अच्छाई हैं तो बुराई भी हैं पर तुम्हे सोचना हैं की तुम किस तरफ जाओगे, यह फैसला तुम्हारा हैं हम जानते हैं की सायद तुम्हे भी किसी ने महोब्बत में धोखा दिया होगा पर यकीं करना सब एक जैसे नहीं होते हैं आपके लिया यह मोहब्बत हासिल करने की दुआ बोहत फायदेमंद साबित होगी ।

आज तक आपको सिरफ आधा सच ही मलूम हुआ है - आप मोहब्बत हैसिल कर देता है उसके बाद आपको किया लगता है कि किया आप दोनो के बीच कभी झगड़ा नहीं होगा ये गलत परिवार मत रखना कभी। आप अगर एक दसरे से प्यार करते हैं तो एक दसरे की परवाह करो अगर आपकी या किसी की भी वजाह से आपके महबूब को कोई तकलीफ होती है तो आप चान से कैसे स्नान सकता हो।

अगर आसा है तो उसमें आपकी गल्ती है आपके महबूब की आंखों में कुछ हैं तो या कोई कुछ नहीं कर सकता है सिरफ आपका फरज बनता है उसे खुशिया देना। अगर वह किसी भी वजाह से आप दूर जा रहा है तो उसमें आप फेल हो गए हो ये याद रखें हमें कभी कुछ नहीं कर पाएंगे।

अपने महबूब की मोहब्बत है करने की दुआ - से आप अपने महबूब के हर दुख दूर कर सकते हैं उसके दिल में आपके सिवा कोई राज नहीं कर सकता है ये हमारा वादा है आप हमारी मोहब्बत की करने की दुआ से अपने प्यार की मुश्किल दूर कर कर स्कते हो या उसे अपना जीवन में सिर्फ वैपिक ही नहीं पाओगे बल्कि वह आपसे बहुत मोहब्बत करने लग जाएगी इंसा अल्लाह या कोई तकलीफ हो तो हमसे व्हाट्सएप या कॉल पर हम से रबता करे।