अपने बॉयफ्रेंड को हासिल करने का वज़ीफ़ा

हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड से आगे बढ़कर शादी करने का ख्वाब देखती है। इसलिये वो अपने रिश्ते को मजबूर बनाना चाहती है। अगर आप भी अपने रिश्ते को शादी की मजबूरी देना चाहती है तो आप बॉयफ्रेंड को आसान करने का वजीफा परहे। इंशा अल्लाह, आपके बॉयफ्रेंड हमें आपके साथी बन जाएंगे और बहुत जल्द आप दोनो की शादी भी हो जाएगी। अल्लाह तलः आपके रिश्ते में बरकत दिया करेगा और आप दोनो हर बुरी नजर से बचायेगा।

बॉयफ्रेंड को हसील करने का वज़ीफ़ा आला दिया गया है:

आप क़स्रत से सूरह यूसुफ की ये आयत हर नमाज़ के बाद परहे। और अपने बॉयफ्रेंड का ख्याल करके उनके ऊपर दम करदे। और अल्लाह तलह की बरगाह में दुआ करे की वो आपको आपके बॉयफ्रेंड का सच्चा प्यार दिलवे और आप दोनो को ता-जिंदगी एक साथ रखे। इंशा अल्लाह, आपकी दुआ जरूर कुबूल होगी और आपके बॉयफ्रेंड पूरी जिंदगी आपको बेपनाह मोहब्बत करेंगे।