FAQ - Khaki Kitab

खाकी किताब क्या है?

· खाकी किताब एक हिंदी ज्योतिष पुस्तक है।

· ये प्राचीन भारतीय ज्योतिष पर आधारित है

· खाकी किताब सरस्वती ज्योतिष विद्या अनुसंधान द्वारा लिखित किताब है

· खाकी किताब अपने आपने में विशेष पुस्तक है जो जीवन के सभी सभी प्रश्नों को कुंडली के चित्रों सहित आप के सामने प्रस्तुत करती है

· इस किताब में ज्योतिष, तंत्र, मंत्र, यंत्र का समावेश है जो ऊर्जाएं हमारी पहुंच दे दूर है जिन्हे हम समझ नहीं पा रहे है उन्हें जल विद्या से केसे देखें और उनका समाधान कैसे करे उन सब का विवरण खाकी किताब में है "किताब यहा से खरीदे"

किस भाषा में खाकी किताब उपलब्ध है, और ये अन्य ज्योतिष किताबो से अलग क्यों है?

खाकी किताब हिंदी भाषा में उपलब्ध है भारत में अधिकतर चोरस कुंडली देखने को मिलती है जो देखने मै बहुत आसान है परन्तु पुरातन में इसे गोल में देखा जाता रहा है । खाकी किताब में सभी पहलुओं को दोनों तरीको से दिखाया गया है अक्सर सभी भारतीय गुरु शिष्य की परम्परा से सीखते है जिस से धीरे धीरे प्रिंसिपल लुप्त हो गए है खाकी किताब उन सभी प्रिंसिपल को आज की टेक्नोलोजी के साथ के साथ प्रस्तुत करता है

क्या खाकी किताब एक ही किताब है?

खाकी किताब एक ही किताब हैं परन्तु इस चार भागो में प्रिंट किया गया है प्रथम भाग में बेसिक नियमों के बारे में बताया गया परन्तु से सभी अपने आप में सब से अलग है। दूसरा भाग दो हिस्सो में प्रिंट है अपनें जीवन किस वस्तु को चाहते है और वो किस प्रकार मिले गी या हमे नहीं मिल रही है पर रेमेडीज और कर्मा पर आधारित है और भाग तीन सब से विशेष और पूर्ण रेमेडीज पर आधारित है जिस में तंत्र मंत्र यंत्र का संपूर्ण समावेश है

कैसे खाकी किताब परिणामों के बारे में आश्वस्त करती है?

खाकी किताब भारतीय पुरातन ज्योतिष पर आधारित है इस किताब में ग्रहों, राशियों पर विस्तार से बताया गया है आकाश मंडल से आने वाली ग्रहों की इन ऊर्जाये हमें किस प्रकार प्रभावित करती है किताब में विभिन्न कुंडलियों के चित्रों द्वारा समझाया गया है टेक्नोलोजी का विस्तार बढ़ रहा है इस आधुनिक युग में कई प्रकार के ज्योतिष सॉफ्टवयर्स भी उपलब्ध है ग्रहों की ताजा लोकेशन और प्राचीन भारत के ज्योतिष के प्रिंसपल के सहायता से हमारी कही बात में एकुरेसी आती है जिस से हम सही परिणाम तक पहुंचते है

क्या खाकी किताब में सभी भागों में उपचार और उपाये हैं?

हां, खाकी किताब के सभी भाग रेमेडीज से संपूर्ण है रेमेडीज कई कई प्रकार की होती है कुछ रेमेडीज हमारे दैनिक कर्म के साथ जुडी होती है इस बात का अर्थ है कि हम अपने जीवन में ऐसा क्या करे जिस सब कार्य अच्छे से चले पर परिणाम हमारी इच्छा के अनुकूल हो प्रथम तीनों भाग में इस का संपूर्ण वर्णन उदहारण सहित दिए गए है । दुसरा कुछ परिणाम हमारे अनुकूल नहीं होते और मेहनत के बाद भी हमे सफलता नहीं मिलती जिन्हे जानने के के लिए हम बाबा जी, तंत्र, मंत्र, गुरु जी आदि का सहारा ढूंढते है वों सब भाग 3 में उपलब्ध है

कृपया खाकी किताब भाग -1 के बारे में जानकारी दें

ये संपूर्ण रूप से दूसरों से अलग है इस भाग में ज्योतिष के लुप्त हो गए प्रिंसिपल्स को लिखा गया है जिस के बिना ज्योतिष अधूरा है क्यों की अगर पहली लाइन ही ठीक नहीं होगी तो आगे की वार्ता व्यर्थ है इस भाग में कुंडली के बारह राशियों 144 स्टोरीज भी लिखी है केवल एक इस भाग को पड़ने मात्र से ज्योतिष में उन का ज्ञान दुगना हो जाएगा । कोई भी जातक क्या प्रश्न पूछे गा और उस का आसपास का क्या इन्वॉयरमेंट है आप को सब पहले से पता होगा। "किताब यहा से खरीदे"

खाकी किताब भाग 2@A में क्या है?

खाकी किताब भाग 2 आप को और ज्योतिष की अनंत गहराई की और के जाएगा। इस भाग में ज्योतिष से जुड़े जैसे सभी प्रिंसिपल को लिखा गया है और पंच तत्व हमारे जीवन क्या असर दिखाते है किस प्रकार के सहयोग बना कर ग्रहों का असर हम पर डालते है दृष्टि केसे असर दिखाती है इस भाग में चार्ट को डिग्री से देखने का सही तरीका बताया गया है क्यों की डिग्री के प्रभाव से हम सब का जीवन अलग अलग होता है

दूसरा भाव जिसे धन भाव या परिवार भाव भी कहते है उस की क्या तकलीफे है विस्तार से लिखा गया है ताकि हमे आसानी से धन लाभ हो सके।

छठा भाव तो हमारे जीवन में सब से महत्त्वपूर्ण होता है जिस का छठा खराब उस का तो कुछ भी काम नहीं बनता ।

सतवा भाव पत्नी, पार्टनर, या हमारे पब्लिक सम्बन्धों का होता है बहुत से लोग तजुर्बा और धन लगा कर बैठे है पर ग्राहक नहीं है क्या है सप्तम भाव की तकलीफे इस भाग में विस्तार से लिखी है

जीवन आराम और खर्च का संतुलन कमजोर हो भी कार्य नहीं चलते परंतु हम कहा खर्च करे जिस से सब अच्छे से चले खर्च का अर्थ केवल धन खर्च नहीं होता हमारा इनपुट समय और मेहनत दोनों से होता है जिस प्रकार नींद और आराम की कमी से शरीर को तकलीफ होती है उसी प्रकार सही प्रकार के मेहनत ना करने से जीवन नही चलता | हम अपना अमूल्य समय कहा दे ये सब जाने खाकी किताब से "किताब यहा से खरीदे"

खाकी किताब भाग 2@B में क्या है?

खाकी किताब P-2B यह स्वयं की शक्ति और जीवन का सत्यापन है। यह पुस्तक ज्योतिष के 8 वें घर के बारे में है। प्रत्येक व्यक्ति को 8 वें घर के बारे में डर है जिस के कारण इस की तरफ नही देखता| लेकिन यह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घर है। 8 वां घर हमारे कर्म (10 वां घर) का लाभ घर है। इसलिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि हमारा कर्म क्या है। यदि आप वास्तव में व्यवसाय में सफल जीवन चाहते हैं तो 8 वें घर को समझना महत्वपूर्ण है। "किताब यहा से खरीदे"