11-03-2022 Friday
नोट 1):ऑनलाईन पंजीयन के लिये हितग्राहियों के पासपोर्ट साईज फोटो को अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा हितग्राही पंजीकृत नही माना जायेगा अर्थात हितग्राही योजना का लाभ लेने हेतु योग्य नही होगा। (फोटो की साइज 50 Kb से कम होना अनिवार्य है)
कृपया मूल दस्तावेज की स्केन कापी ही अपलोड करे|अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा|
2):पहचान पत्र को Pdf में ही अपलोड करें|(पहचान पत्र की साइज 500 KB से कम होना अनिवार्य है)
3):नीचे दिये गये सारे दस्तावेज आनिवार्य है॥ तथा सारे दस्तावेज स्प्ष्ट दिखाई देने चहिये॥
आधार कार्ड
फोटो
आयु प्रमाण पत्र
श्रम निरिक्षक/ट्रेड युनियन/नियोजक व्दारा प्रमाणित दस्तावेज
पासबुक दस्तावेज
राशन कार्ड