Reg. 497/30-05-2015 office@hmucg.com
For the welfare of organized workers and their families, for the welfare of workers and their families in the construction of the welfare board and other construction, the building and other construction workers welfare ward and unorganized workmen for the welfare of the workers working in unorganized sectors Security groups have been formed. The Social Security Schemes of workers are operated through these Mandals.
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
मिनीमाता महतारी जतन योजना
विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्योष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना
मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना
मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना
मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना
छात्र/छात्रा हेतु विशेष कोचिंग योजना
निर्माण श्रमिको के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना
दुर्घटना मे चिकित्सा सहायता योजना
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास परिवार सशक्तिकरण योजना
सुरक्षा उपकरण योजना
निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना
क्र.
कार्य
1
पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2
राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3
बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4
पुताई करने वाले (पेंटर)
5
फिटर या बार बेंडर
6
सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7
इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8
मैकेनिक
9
कुऎं खोदने वाले
10
वेल्डिंग करने वाले
11
मुख्य मजदूर
12
मजदूर (रेजा, कुली)
13
स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14
लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15
कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16
हथौड़ा चलाने वाले
17
छप्पर डालने वाले
18
लोहार
19
लकड़ी चीरने वाले
20
कॉलकर
21
मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22
पंप आपरेटर
23
मिक्सर चलाने वाले
24
रोलर चालक
25
बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26
चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27
मोजाइक पॉलिश करने वाले
28
सुरंग कर्मकार
29
संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30
सड़क कर्मकार
31
चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32
सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33
चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
34
बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
35
बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36
ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37
पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38
बंसोड
39
कुम्हार
40
सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41
रेंत या गिट्टी मजदूर
42
निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43
एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44
लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45
भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46
लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47
सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48
माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49
पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50
सेंट्रिंग कर्मकार
51
सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52
जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53
कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54
खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
55
बस स्टॉप, डिपो,स्टैण्ड, रोड सिगनल, संकेतक (साईन बोर्ड) एवं इनसे संबंधित निर्माण करने तथा लगाने वाले कर्मकार
56
फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
57
सार्वजनिक उघान, फुटपाथ निर्माण, लैण्ड स्कैपिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
58
निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
59
मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
60
रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार
Hitgrahi Bhawan Evam Anya Nirmani Mazdoor Union Chhattisgarh
The main responsibility of the Labor Department is to protect the economic, physical and social interests of the workers through various labor laws. In collaboration between labor and management, the laboring organization contributes to the development of labor interest and industrial development. By the introduction of various labor laws, regulating the service conditions of workers, ensuring wages and work conditions of workers and settling industrial disputes, establishing industrial peace is the main responsibility of the Labor Department.