हिन्दी विभाग
रंगापरा महाविद्यालय
रंगापरा महाविद्यालय
विभाग के बारे में (About the Department)
रंगापरा महाविद्यालय १६ अगस्त १९७९ में स्थापित हुआ । दुसरे सभी विभागों के साथ ही इस महाविद्यालय में हिन्दी विभाग का भी स्थापना महाविद्यालय के प्रतिस्थापन-वर्ष से ही हुआ । विभाग ने सन १९७९ से ही उच्चतर माध्यमिक के आधुनिक भारतीय भाषा (MIL) 'हिन्दी' पाठ्यक्रम को लेकर अपनी शैक्षणिक यात्राएँ शुरू की थी । तदनंतर, उच्चतर माध्यमिक के ऐच्छिक हिन्दी, स्नातक कक्षाओं में आधुनिक भारतीय भाषा, हिन्दी के साथ हिन्दी ऑनर्स, योग्यता-वर्धक अनिवार्य, कौशल-वर्धक, विषय-विशिष्ट ऐच्छिक, सामान्य ऐच्छिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ स्नातक रेगुलर पाठ्यक्रम की भी समुचित व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया । सन २०२० में गौहाटी विश्वविद्यालय के अधीन नियमित व्यवस्था के अंतर्गत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का भी प्रारंभ हुआ । यह गौरव की बात है कि इस महाविद्यालय में हिन्दी ही एकमात्र और प्रथम विभाग है जिसमें स्नातोकत्तर शिक्षा की व्यवस्था है ।
महत्वपूर्ण है कि कला, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में नियमित पाठदान के साथ-साथ विभाग द्वारा साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा हैं । विभाग के द्वारा संगोष्टी, कार्यशाला, हिन्दी दिवस, निबंध प्रतियोगिता और कविता लेखन की प्रतियोगिता समय-समय पर होता रहता है, जिससे विभाग की अपनी सक्रिय गतिविधियों का प्रमाण मिल जाता है । विभागीय पुस्तकालय में पाठ्यक्रम के पुस्तकों के अतिरिक्त सन्दर्भ ग्रन्थ तथा साहित्यिक पत्रिकाएँ उपलब्ध है । इंटरनेट सुविधा से युक्त कम्पूटर की सहायता से विभागीय अध्यापक व छात्र-छात्राएँ शिक्षा और साहित्य सम्बन्धी आद्यांत सूचनाएँ और जानकारियाँ प्राप्त कर रहे हैं । विद्यार्थियों के लिए विभाग में एक ICT पाठदान कक्षा की व्यवस्था है । जहाँ विद्यार्थियों को आधुनिक टेकनोलजी के साथ परिचय तथा अपने को वर्तमान के वैज्ञानिक युग में किस तरह अपने को तैयार होना है उस पर सूचना दिया जाता है । समग्र रंगापरा क्षेत्र को ध्यान में रखकर रोजगारोन्मुख परिपेक्षता में हिन्दी विभाग अपने विद्यार्थियों को ‘प्रयोजनमूलक हिन्दी’ और ‘अनुवाद’ पर भी विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कराता है ।
इस प्रकार हिन्दी विभाग की विकास यात्रा निरंतर जारी है ।
विभाग की विकास यात्रा (Growth of the Department)
उच्चतर माध्यमिक (आधुनिक भारतीय भाषा, कला संकाय) 1979 – 1980
स्नातक (आधुनिक भारतीय भाषा, कला संकाय) 1981 – 1982
उच्चतर माध्यमिक (ऐच्छिक हिन्दी, कला) 2002 – 2003
स्नातक – प्रतिष्ठा हिन्दी (कला) 1991 – 1992
स्नातक ऐच्छिक हिन्दी (कला) 2004 – 2005
स्नातकोत्तर हिन्दी 2020 – 2021