अब आप कहीं से खुद का या किसी दोस्त या रिस्तेदारों का रिचार्ज कर सकते है। बस ये याद रखें कि रिचार्ज करते वक्त वही 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाले जिस नंबर पर आप Friends App चलाना चाहते है। अगर आप अपना मोबाईल नंबर डालते है, तो payment successful होने के बाद automatically online आपकी Friends App की रिचार्ज validity अपडेट हो जाएगी और अगर आप अपने दोस्त का मोबाईल नंबर डालकर रिचार्ज करते है, तो आपके दोस्त के मोबाईल नंबर की रिचार्ज validity अपडेट हो जाएगी।