How to recharge of Friends App?

अब Friends App का payment करना हो गया है और भी आसान!

अब आप कहीं से खुद का या किसी दोस्त या रिस्तेदारों का रिचार्ज कर सकते है। बस ये याद रखें कि रिचार्ज करते वक्त वही 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाले जिस नंबर पर आप Friends App चलाना चाहते है। अगर आप अपना मोबाईल नंबर डालते है, तो payment successful होने के बाद automatically online आपकी Friends App की रिचार्ज validity अपडेट हो जाएगी और अगर आप अपने दोस्त का मोबाईल नंबर डालकर रिचार्ज करते है, तो आपके दोस्त के मोबाईल नंबर की रिचार्ज validity अपडेट हो जाएगी।

Have Any Questions?

FAQ's related to payment

If you are not finding your query here then feel free to drop an email at friendsappofficial@gmail.com

यह रिचार्ज हमें करने की जरूरत क्यों है?

App के रख रखाव में कुछ खर्चे आते है, जिनके लिए आपको App Maintenance Charge भरना होगा ताकि हम सुचारु रूप से App चला सकें और उसमें समय-समय पर नया-नया फीचर्स के साथ अपडेट करते रहें।

क्या हम कहीं से भी Friends App के का रिचार्ज या Payment करते है, तो मेरा/मेरी App की validity अपडेट हो जायेगी?

हाँ, बिल्कुल! आप कहीं से और किसी भी वक्त रिचार्ज कर सकते है। आप मोबाईल, टैबलेट या लैपटॉप से भी रिचार्ज करते है तो आपने जो 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाला होगा/होंगी तो उस मोबाईल नंबर की validity online automatically अपडेट हो जायेगी।

क्या App से रिचार्ज करना सही है?

नहीं! जरूरी नहीं कि आप App ही open करके payment करें। आप रिचार्ज लिंक को किसी भी browser या लैपटॉप में open करके अपना नाम, ईमेल तथा 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाल कर रिचार्ज कर सकतें है। रिचार्ज होने के बाद online आपके App की validity अपडेट हो जायेगी।

मेरे दोस्त के पास online payment करने के लिए Phone Pe या Google Pay नहीं है, क्या मैं अपने दोस्त का रिचार्ज अपने मोबाईल से कर सकता/सकती हूँ?

हाँ, क्यों नहीं? बेसक आप अपने दोस्त का रिचार्ज अपने मोबाईल से कर सकते है। बस मोबाईल नंबर की जगह अपने उस दोस्त के 10-अंकों का मोबाईल नंबर डालकर अगर आप रिचार्ज/पेमेंट करते/करतीं है तो payment successful होने के बाद आपके उस दोस्त की validity online automatically update हो जायेगी, जिस दोस्त का आपने 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाला था/थी।

मैं अपने मोबाईल से किसी दूसरे का रिचार्ज कैसे कर सकता/सकती हूँ?

रिचार्ज करते समय बस मोबाईल नंबर की जगह उस इंसान के 10-अंकों का मोबाईल नंबर डालकर अगर आप रिचार्ज/पेमेंट करते/करतीं है तो payment successful होने के बाद उस इंसान के App की validity online automatically update हो जायेगी, जिस इंसान का आपने 10-अंकों का मोबाईल नंबर डाला था/थी।

मैंने एक बार रिचार्ज कर दिया है, क्या मेरे दुबारा रिचार्ज करने से मेरी पहले वाली validity खत्म हो जायेगी?

कभी नहीं! अगर आप उसी नंबर पर दुबारा रिचार्ज करते है तो आपकी validity last रिचार्ज के बाद add हो जायेगी अर्थात् और बढ़ जाएगी।

मैंने रिचार्ज किया, मेरा पेमेंट भी successful हो गया लेकिन मेरे App की validity अभी तक अपडेट नहीं हुई है?

सामान्यतः ऐसा होता नहीं है कभी लेकिन फिर भी अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो हमें अभी email करें।

  1. कहीं आपने मोबाईल नंबर के पहले +91 तो नहीं लगाया था?

  2. कहीं आपने मोबाईल नंबर डालते समय उसके पहले 0 तो नहीं लगाया था?

  3. कहीं आपने 10-अंकों की मोबाईल नंबर के जगह पर 11 या 12 अंकों का मोबाईल नंबर तो नहीं डाल दिया है?

यह कुछ ऐसी गलतियाँ है, जिसके कारण आपकी validity अपडेट नहीं हुई होगी। अगर आपसे ऊपर की ये गलतियाँ नहीं हुई है तो हमें अभी email करें। हम जल्द-से-जल्द आपके इस प्रॉब्लेम को solve करेंगे।