उत्तर- स्विट्ज़रलैंड
(a) अशिक्षा (b) बेरोजगारी (c) असमानता (d) पंचायती राज
उत्तर- (d) पंचायती राज
उत्तर- डायसी की
उत्तर- 1971 ई० में
उत्तर- नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
उत्तर- लोकतंत्र का सशक्तीकरण
उत्तर- बिहार राज्य में
उत्तर- वैशाली में
(a) भारत (b) अमेरिका (c) इंग्लैंड (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
(a) नेपाल (b) इंग्लैंड (c) स्विट्ज़रलैंड (d) इनमें सभी
उत्तर- (c) स्विट्ज़रलैंड
(a) अपने क्षेत्र से लगाव (b) राष्ट्रहित (c) राष्ट्रीय एकता (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- लगभग 90 करोड़
उत्तर- सत्य के प्रति
उत्तर- 33%
(a) अमेरिका में (b) जर्मनी में (c) फ्रांस में (d) स्विट्ज़रलैंड में
उत्तर- (d) स्विट्ज़रलैंड में
उत्तर- प्रत्यक्ष लोकतंत्र में
उत्तर- जनता के पास
उत्तर- 1956 ई० में
(a) मजबूत (b) कठोर (c) ढीली (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) ढीली
उत्तर- नेपाल के
उत्तर- लार्ड ब्राइस
उत्तर- बिहार में
उत्तर- कानून के नजर में सभी एक समान है।
(a) लोकतंत्र (b) तानाशाही (c) निरंकुश (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) लोकतंत्र
उत्तर- 240 वर्ष पुरानी
उत्तर- 73 वाँ और 74 वाँ संशोधन
उत्तर- अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने
(a) राष्ट्रीय विकास (b) देश प्रेम (c) जातिववाद (d) पंचयती राज
उत्तर- (c) जातिववाद
(a) आतंकवाद (b) क्षेत्रवाद (c) देशप्रेम (d) परिवारवाद
उत्तर- (c) देशप्रेम
उत्तर- विशेष अधिकार को
(a) इसमें जनसहभागिता का अभाव रहता है।
(b) जनता की इच्छा का अनादर किया जाता है।
(c) सरकार का निर्वाचन जनता के द्वारा होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) सरकार का निर्वाचन जनता के द्वारा होता है।
(a) नागरिकों को राजनीतिक रूप से जागरूक होने से
(b) नागरिकों में उच्च साक्षरता दर होने से
(c) नागरिकों में अलगाववाद की भावना के अनुरूप कार्य करने से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) नागरिकों में अलगाववाद की भावना के अनुरूप कार्य करने से
उत्तर- अशिक्षा
उत्तर- आस्था
उत्तर- लोकतंत्र का
उत्तर- सुशासन की
उत्तर- जी० डी० एच० कोल का
उत्तर- भ्रष्टाचार
उत्तर- आर्थिक