उत्तर- अब्राहम लिंकन का
उत्तर- अप्रत्यक्ष
उत्तर- नागरिकों की गरिमा में वृद्धि
उत्तर- बहुमत
उत्तर- लोकतांत्रिक
उत्तर- जनता में
उत्तर- सामूहिक सहमति
उत्तर- अवसर की समानता
उत्तर- जनमत पर आधारित होने के आधार पर
(a) शांति एवं सुरक्षा (b) क्रांति का भय नहीं (c) विविधताओं में सामंजस्य (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
(a) जनमत पर आधारित (b) उत्तदायी शासन की व्यवस्था (c) स्वतंत्रता, समानता और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
उत्तर- निर्वाचन आयोग के
उत्तर- सम्मान
(a) विषमता (b) विकास (c) अशिक्षा (d) गरीबी
उत्तर- (b) विकास
(a) जनता का शिक्षित होना (b) जनता का अशिक्षित होना (c) जनता के पास धन होना (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) जनता का शिक्षित होना
(a) निर्वाचन आयोग (b) संविधान (c) आर्थिक असमानता (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) आर्थिक असमानता
उत्तर- जनता को
(a) स्वतंत्र न्यायपालिका (b) निष्पक्ष चुनाव (c) कानून के समक्ष समानता (d) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर- (d) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर- मजबूत
(a) लोकतंत्र मूर्खों का शासन है।
(b) लोकतंत्र में समय और धन का अपव्यय होता है।
(c) लोकतंत्र विविधताओं का साम्राज्य है।
(d) लोकतंत्र एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था है।
उत्तर- (d) लोकतंत्र एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था है।
उत्तर- 15 अगस्त, 1947 को
उत्तर- लोकतंत्र
उत्तर- नकार देगी
(a) कम अपेक्षा (b) अधिक अपेक्षा (c) a एवं b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) a एवं b दोनों
(a) तानाशाही व्यवस्था (b) राजतंत्र व्यवस्था (c) सैनिक तंत्र व्यवस्था (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
(a) जातिवाद (b) क्षेत्रवाद (c) संप्रदायवाद (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
उत्तर- दुखद
उत्तर- कमजोर
(a) एक सफल लोकतंत्र (b) विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र (c) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र (d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
(a) कानून के समक्ष समानता
(b) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
(c) उत्तदायी शासन व्यवस्था
(d) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर- (d) बहुसंख्यकों का शासन
(a) निर्णय लेने में देर लेकिन सही निर्णय लेने की क्षमता
(b) सामाजिक असमानता का पूर्णतः अंत
(c) लोगों के बीच टकराव का आभाव
(d) आर्थिक असमानता का अर्थ
उत्तर- (a) निर्णय लेने में देर लेकिन सही निर्णय लेने की क्षमता
उत्तर- 2014 ई० में
उत्तर- 2019 ई० में
(a) आम चुनाव (b) उपचुनाव (c) मध्यावधि चुनाव (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- NDA (भारतीय जनता पार्टी) को
उत्तर- बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर- वैध
उत्तर- लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था का
उत्तर- प्रतिनिधिक
उत्तर- लोकतांत्रिक शासन पद्धति का
उत्तर- एडवर्ड कारपेंटर का