VVI Subjective Questions
Very Very Important Questions & Answers | Class 10th | Bihar Board
Very Very Important Questions & Answers | Class 10th | Bihar Board
उत्तर- शहरीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा ग्रामीण बस्तियाँ कस्बों या शहरों में बदल जाती है। अतः शहरीकरण के कारण एक नयी अर्थव्यवस्था उत्पन्न हुई जिसमें कृषि तथा पशुपालन का स्थान व्यापार तथा उद्योग धंधों ने ले लिया।
उत्तर- आधुनिक शहरों की स्थापना को मुख्यतः तीन प्रक्रियाओं ने निर्णायक रूप से प्रभावित किया।
औद्योगिक पूँजीवाद
उपनिवेशवाद का विकास
लोकतांत्रिक आदर्शों का विकास
उत्तर- शहरी जीवन तथा आधुनिकता एक-दूसरे के पूरक है। शहरों में रहने वाले लोग परंपरागत तथा रूढ़िवादी विचारों को समर्थन नहीं देते है। वे आधुनिकीकरण के समर्थक होते है। शहरों में रहने वाले लोगों में आधुनिकीकरण केवल उनके विचारों में नहीं बल्कि उनके खान-पान और पहनावा में भी होता है। अतः हम कह सकते है कि नगरीय जीवन और आधुनिकता एक-दूसरे से अभिन्न रूप से जुड़े हुए है।
उत्तर- शहरीकरण ने अनेकों प्रकार की नई समस्याओं को जन्म दिया—
शहरीकरण के कारण आवास, यातायात इत्यादि समस्याएँ उत्पन्न हुई।
शहरीकरण के कारण पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
शहरीकरण ने प्रतियोगिता तथा अवसरवाद जैसी प्रवृतियों को जन्म दिया।
शहरीकरण ने समाज में वर्ग-विभेद जैसी प्रवृति को जन्म दिया।
उत्तर- शहरों में पूँजीपति और श्रमिक वर्ग के साथ-साथ शहरों में मध्यम वर्ग का भी उदय हुआ। इस मध्यम वर्ग में बुद्धिजीवी, नौकरीपेशा समूह, राजनीतिज्ञ, चिकित्सक, व्यापारी प्रमुख थे। इन मध्यम वर्ग ने समाज में राजनीतिक चिंतन दिया तथा विभिन्न आंदोलनों को दिशा और नेतृत्व प्रदान किया।